दिगम्बर जैन समाज ने मनाया जन्म-तप कल्याणक महोत्सव

दिगम्बर जैन समाज ने मनाया जन्म-तप कल्याणक महोत्सव
सवाई माधोपुर 9 जनवरी। सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा आर्यिका विज्ञानमति माताजी ससंघ के सानिध्य एवं नगर परिषद क्षेत्र की मंदिर प्रबंध समितियों के संयोजन में जैन धर्म के 8 वें तीर्थंकर भगवान चंद्रप्रभु व 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव शनिवार 9 जनवरी को उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि अभिषेक, शांतिधारा व ध्वजारोहण के उपरांत पार्श्वनाथ जिनालयों में इंद्र – इंद्राणियों ने भजनों की मधुर स्वर लहरियों के बीच पार्श्वनाथ विधान मंडल का भक्ति पूर्वक पूजन कर मंडल पर अष्ट द्रव्यों से युक्त 155 अर्घ्य समर्पित किए और तीर्थंकरों का गुणानुवाद कर अहिंसा व करुणा का संदेश दिया।
अहिंसा पर्व के रूप में मनाए गए महोत्सव के दौरान नगर के अन्य जिनालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान चंद्रप्रभु व पार्श्वनाथ की श्रद्धा पूर्वक विशेष पूजा-अर्चना, स्मरण व ध्यान कर जयकारों के बीच जन्म व तप कल्याणकों के अर्घ्य समर्पित किए गए।
वहीं साहूनगर स्थित सहस्त्रफणी पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मंदिर प्रबंध समिति के मंत्री नीलकमल जैन, पदम चंद विलाला, पंडित अंकित अनोपड़ा, आवासन मंडल के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में अनिल पल्लीवाल तथा शहर स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष पदम कुमार छाबड़ा, सुधा संगीत मंडली के गायक राजेश बाकलीवाल, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र झंझरी जिनालयों में महोत्सव का प्रभावी संयोजन कर रहे थे।
इस मौके पर शहर के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में विराजित आर्यिका संघ की ज्येष्ठ आर्यिका आदित्यमति माताजी ने भगवान पार्श्वनाथ के जीवन आदर्शों को आत्मसात करने पर जोर देते हुए कहा कि समता व क्षमा धारण कर मनुष्य को अपना आत्म कल्याण करना चाहिए।