पांचवें दिन भी तहसील में डटे रहे धरना प्रदर्शनकारी-खण्डार

पांचवें दिन भी तहसील में डटे रहे धरना प्रदर्शनकारी
खंडार 9 जनवरी। उपखंड मुख्यालय पर गोठड़ा ग्राम पंचायत मे जयसिंह पुरा ग्रामवासी भूमि माफिया पर कार्रवाई को लेकर लंबे समय से परेशानी का सामना कर रहे थे। कई बार अतिक्रमण भूमि माफिया के खिलाफ प्रशासन को अवगत भी करवाया गया लेकिन प्रशासन द्वारा कोई स्थाई निस्तारण नहीं हुआ। इन हालातों को देखते हुए जयसिंह पुरा ग्रामवासी 4 जनवरी 20 21 से खंडार तहसील परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन पर आए थे। सभी ग्रामवासी धरना स्थल पर शनिवार को पांचवें दिन भी अपनी मांगों को लेकर बैठे रहे। लेकिन अभी तक भी मुख्यालय प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है।
खंडार उपखंड मुख्यालय पर शीत लहर एवं ठंड का कहर चल रहा है। उसके पश्चात भी धरना प्रदर्शन करने वालों की स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई खैर खबर नहीं ली जा रही है। पीड़ितों से संपर्क करने पहुंचे गोठड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रेम चैधरी एवं क्षेत्रीय समाजसेवी ज्योतिषाचार्य पं० मनोज कुमार शर्मा ने पीड़ितों से संपर्क करते हुए आगे की रणनीति का जायजा लिया। पीड़ित ग्रामीण नागा राम गुर्जर, रामविलास गुर्जर, भेरू लाल गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, पीतम गुर्जर, गिर्राज जाट कमल जाट, राम कल्याण बेरवा, प्रभु बेरवा, सुरेश बेरवा, बेरवा, हंसराज बेरवा, मदन बेरवा, बंसी बेरवा, रामचरण वैष्णव, भूत पूर्व जिला परिषद शांति देवी आदि ने बताया कि जब तक अतिक्रमण भूमि माफियाओं पर कार्रवाई नहीं होगी एवं हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम धरना प्रदर्शन पर डटे रहेंगे। हम धरना प्रदर्शनकारी हमारी मांगों का स्थायी समस्या निस्तारण लेकर ही धरना स्थल से हटेंगे।