मिट्टी से बने दिए जलाकर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के संदेश दिया एबीवीपी कार्यकर्ता ने

मिट्टी से बने दिए जलाकर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के संदेश दिया एबीवीपी कार्यकर्ता ने

आज दीपावली की पूर्व संध्या पर इकाई गंगापुर सिटी द्वारा मिट्टी से बने दिए जलाकर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के संदेश देकर प्रेषित किया इसी प्रकार एबीवीपी के जिला संयोजक सीताराम गुर्जर ने बताया कि दीपावली पर पूजन सामग्री तक चीन से बनकर आ रहा है। इसलिए चीनी सामान का बहिष्कार उचित है। हमें यथासंभव चीनी सामान का बहिष्कार करना चाहिए, ताकि हमारे कामगारों, बुनकरों, शिल्पकारों और कुटीर उद्योगों को नई ताकत मिल सके। एक, चीन को सबक मिलेगा। दो, भारत के कुटीर उद्योग को ताकत मिलेगी। छोटे कारोबार से जुड़े लोगों की स्थिति सुदृढ़ होगी। भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। भारत में रोजगार बढ़ेगा। इसलिए आइए, ‘चीनी सामान का बहिष्कार’ अभियान’ का हिस्सा बनते हैं। इसी प्रकार नगर सह मंत्री जोनु बैरागी ने बताया कि एबीवीपी की छात्राओं ने घर घर जाकर दीपक जलाकर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का अपील कीजुली गोंड, कृष्णा वैष्णव, काजल,सुनैना, मोना ,भावना काजल,कोमल,ऋतु , आदि