पक्षियों में महामारी…,बर्ड फ्लू की आंशका…,कुनकटा कलां गांव में कबूतरों की मौत….

पक्षियों में महामारी…,बर्ड फ्लू की आंशका…,कुनकटा कलां गांव में कबूतरों की मौत….

प्रदेश में एक तरफ कोरोना का कहर तो दिनोंदिन कम हो रहा हैं,वही बर्ड फ्लू का असर दिनोंदिन बढ़ रहा हैं।कोरोना महामारी के साथ ही अब प्रदेश पक्षियों की महामारी बर्ड फ्लू की चपेट में भी आ गया हैं।
कुनकटा कलां गांव में दो तीन दिन से लगातार कबूतरों के मरने का सिलसिला जारी है।अब तक 3 कबूतरों की मौत हो चुकी हैं।
प्रवासी पक्षियों से आए H5N1 एवं H5N8 वायरस के कारण राजस्थान समेत कई राज्यों में बर्ड फ्लू फैल रहा है जिससे पक्षियों की मौत हो रही है। बर्ड फ्लू पक्षियों से इंसानो में फैल सकता है इसलिए आमजन को भी सावधान रहने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें :   श्री बजरंगबली मेला महू

ग्रामीण एवं समाजसेवी मनोज कुमार गुर्जर कुनकटा ने कहा कि राजस्थान में बेजुबां परिदों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है।लेकिन प्रशासन इस ओर सक्रियता दिखाने की बजाय केवल औपचारिकताएं पूरी कर रहा है।
मेरा राजस्थान सरकार से आग्रह है कि बर्ड फ्लू की इस गंभीर समस्या को दबाने की बजाय पूरी तत्परता से पक्षियों का जीवन बचाने के उपाय किए जाएं।