धोखाधड़ी के मामले में ग्रामीणों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

धोखाधड़ी के मामले में ग्रामीणों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

सवाई माधोपुर 11 जनवरी 2021

सवाई माधोपुर जिले के मोहचा गाँव के लोगों ने आज कलेक्टर को ज्ञापन देकर किसान क्रेडिट कार्ड व सरल ऋण की राशि का गबन कर करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने का बैंक कार्मिकों पर आरोप लगाया है। साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि मोहचा गांव के किसानों द्वारा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मोहचा गंगापुर सिटी द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड व सरल ऋण योजना के तहत किसानों की अपनी खातेदारी व कब्जे काश्त की भूमि पर ब्रांच मैनेजर , केशियर, चपरासी, एजेंट द्वारा मिलीभगत कर खाली कागजो पर हस्ताक्षर एवं अंगूठा निशानी करवा ली। इसके बाद उक्त आरोपियो ने ग्रामीणों के खाते से राशि निकाल कर गबन कर लिया। किसानों ने बैंक में कुछ राशि जमा करवाई, जिसकी उनके पास रसीद है, लेकिन राशि आरोपियों ने किसानों के खाते में जमा नहीं की। किसानों द्वारा ब्याज के पैसे भी जमा करवाए गए, लेकिन आरोपियो द्वारा किसी भी किसान के खाते में जमा नहीं किए । सरल ऋण की राशि किसानो के चालू खाते में आनी चाहिए थी, लेकिन पिछले मैनेजर द्वारा आज तक खाता डायरी नहीं दी। किसानों ने इसकी शिकायत महा प्रबंधक राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को की, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ितों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर दोषी बैंक कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर किसानों को राहत प्रदान करने की भी मांग की है।

यह भी पढ़ें :   ई संजीवनी ओपीडी सेवा से मरीज घर बैठे ले सकते हैं चिकित्सक से परामर्श

देखे वीडियो