दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने 5 किलोमीटर दूर हेलिकॉप्टर से पहुँचा

सवाईमाधोपुर के मलारना डूंगर उपखंड के मलारना स्टेशन कस्बे के लिए रविवार का दिन बेहद खास रहा है। मलारना स्टेशन ग्राम पंचायत के मुखिया सरपंच जोरावर सिंह गुर्जर अपनी दुल्हन को लेने हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंचे। सरपंच जोरावर सिंह गुर्जर गौना की रस्म के लिए दोपहर हेलिकॉप्टर से 5 किलोमीटर दूर पंचायत के टापरी गुजराध गांव के लिए रवाना हुए। हेलीकॉप्टर देखने के लिए हेलीपैड पर भीड़ जुट गई। हेलिकॉप्टर में सरपंच दूल्हे के साथ कुछ खास मेहमान थे। दूल्हे के साथ मेहमान टापरी गुजराध गांव में हेलिकॉप्टर से उतरे। ससुराल पक्ष के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। दूल्हे राजा सोमवार की सुबह अपनी दुल्हन को लेकर वापस अपने गांव मलारना स्टेशन के लिए रवाना होंगे। मलारना स्टेशन निवासी जगदीश गुर्जर के बेटे व वर्तमान ग्राम पंचायत सरपंच जोरावर सिंह गुर्जर का विवाह टापरी गांव निवासी रामचरण गुर्जर की बेटी द्रौपदी के साथ 3 साल पहले हुआ था।