पूर्व सैनिक को नहीं मिल रहा पट्टा 9 साल से काट रहा चक्कर – बाटोदा

पूर्व सैनिक को नहीं मिल रहा पट्टा 9 साल से काट रहा चक्कर बाटोदा

बामनवास उपखंड के बाटोदा में पूर्व सैनिक ने आवासीय पट्टा नहीं मिलने से विधायक इंदिरा मीणा के समक्ष लगाई गुहार जानकारी के अनुसार पूर्व सैनिक का आवासीय भूखंड का पट्टा जारी करने का मामला ग्राम पंचायत में पिछले 9 साल से अटका होने की बात प्रशासन गांव के संग अभियान में सामने आए पूर्व सैनिक मनोहर लाल राव की पूरी बात सुनकर विधायक ने पंचायत समिति के विकास अधिकारी को पट्टा जारी करने के निर्देश दिए विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी बनवारी लाल मित्तल व सरपंच मोनिका मीणा को नियम अनुसार पूर्व सैनिक को पट्टा देने को कहा पुर्व सेनिक ने बताया कि उनके भूखंड पर ग्राम पंचायत द्वारा ओर किसी को पट्ठा जारी कर दिया गया है जिसकी न्यायालय द्वारा निरस्त करने का आदेश दिया गया जिसकी प्रतिलिपि ग्राम पंचायत को उपलब्ध करा दी गई है लंबे समय होने के बाद भी ग्राम पंचायत द्वारा पट्टा जारी नहीं किया जा रहा है जिससे पुर्व सैनिक को पट्टे के लिए ग्राम पंचायत के बार-बार चक्कर काटना पड़ रहा है