ई-मित्र पर जाकर सत्यापन करवा लें नही तो दिसम्बर से पेंशन नहीं मिलेगी

ई-मित्र पर जाकर सत्यापन करवा लें नही ंतो दिसम्बर से पेंशन नहीं मिलेगी
सवाई माधोपुर, 9 दिसंबर। विधवा, दिव्यांग, वृद्धजन समेत किसी भी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन ले रहे व्यक्ति को 31 दिसम्बर तक वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना है। ऐसा नहीं करने पर उनके बैंक खाते में दिसम्बर माह से पेंशन राशि नहीं आयेगी।
सत्यापन के लिये पेंशनर को ई-मित्र पर जाकर बायोमीट्रिक मशीन से सत्यापन करवाना है। इसके अलावा आधार और जन आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से ओटीपी के माध्यम से भी सत्यापन करवाया जा सकता है।