ग्राम बगलाई के बैरवा समाज (पूरण लाल बैरवा,पंचायत समिति सदस्य) के द्वारा विशाल दंगल एवं माताजी के भंडारे का आयोजन किया गया।

ग्राम बगलाई के बैरवा समाज (पूरण लाल बैरवा,पंचायत समिति सदस्य) के द्वारा विशाल दंगल एवं माताजी के भंडारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर रहें।पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर का बैरवा समाज के पंच पटेलों ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने संबोधन में कहा कि संविधान के रचनाकार महामानव श्रद्धेय डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को शत – शत नमन करते हुए कहा कि
उन्होंने दलित, शोषित व वंचित समाज को उबारने में अद्वितीय योगदान दिया, जिसकी मिसाल दुनिया में कहीं दूसरी नहीं मिलती। उनके विचार और आदर्श अमर हैं। उन्होंने राष्ट्र निर्माण एवं समतामूलक समाज की स्थापना हेतु उनके किये गए कार्य सभी के लिए महान प्रेरणा दायक हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमो आपस में मिलजुलकर रहने की सीख मिलती हैं।दंगल जैसे कार्यक्रम हमारे समाज के पारम्परिक इतिहास के गवाह हैं, हमारे संस्कृति के प्रतीक हैं, इन आयोजनों से आपसी भाईचारा और सदभावना का विकास होता है। पारस्परिक सद्भाव एवं समरसता को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन होते रहना बेहद जरूरी हैं।
उन्होंने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सब का प्रेम उन्हें यहाँ तक खींच लाया हैं।कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 2 घण्टे मंच पर बैठकर लोकगीतों का भरपूर आनंद उठाया।
लोकगीतों की प्रस्तुतियां ने मन मोहा।पार्टियों ने कथाओ को बड़े ही रोचक अंदाज में सुनाकर श्रोताओं को दंगल में बैठे रहने को मजबूर कर दिया।
मनोज कुनकटा ने बताया कि मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, विशिष्ट अतिथि रघुनाथ फौजी प्रधान प्रतिनिधि, पुखराज सलेमपुर जिला परिषद सदस्य, मदन मोहन सैनी जिला परिषद सदस्य, लाला अमरगढ़ सरपंच, अखयराम गुर्जर सरपंच, हंसराज गुर्जर सरपंच,मेघराज सैनी पूर्व सरपंच ,रवि खेड़ली,शिवराम मीना बगलाई,मुकेश मीना बगलाई सहित ग्रामीण मौजूद रहे।