सरपंचों ने दिया ज्ञापन

सरपंचों ने दिया ज्ञापन

सवाई माधोपुर 13 जनवरी 2021

राज्य सरकार द्वारा सरपंचों से वित्तीय अधिकारी छीनने को लेकर आज सवाई माधोपुर जिले के सरपंच कलेक्ट्रेट पहुंचे । जहॉ उन्होंने कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन करते हुवे मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । सरपंचों का कहना है कि राज्य सरकार ने सरपंचों से वित्तीय अधिकार छीन लिए है । ऐसे में सरपंचो के पास ग्राम पंचायतों में विकास कार्यो के लिए पैसा खर्च करने का अधिकार नही होगा । सरपंचों का कहना है कि सरकार द्वारा हर पंचायत के लिए पीड़ी खाते खोले जा रहे है । जो वित्तीय विभाग के कंट्रोल में रहेंगे । सरपंचों का कहना है कि सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों का बकाया पैसा अब तक नही दिया गया है साथ ही सरपंचों से वित्तीय अधिकारी छीन लिए है ऐसे में सरपंचों में सरकार एंव वित्तीय विभाग के प्रति जबरदस्त आक्रोश है सरपंचों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश को वापस लेकर सरपंचों को वित्तीय अधिकत देने की मांग की है । ज्ञापन देने के दौरान सरपंचों द्वारा कलेक्ट्रेट के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया गया । इस दौरान पुलिस द्वारा रोकने के बाद भी सरपंच जबरन कलेक्ट्रेट में घुस गए । इस पर कुछ देर पुलिस एंव सरपंचों के बीच खींचतान भी हुई ।

यह भी पढ़ें :   सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से गरीब परिवारों में फूटा आक्रोश-खंडार

देखे वीडियो