आमजन की समस्याओं का समय पर करें समाधान-कलेक्टर


सवाई माधोपुर, 14 जनवरी। प्रत्येक माह के दूसरे गुरूवार को होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई में लगभग 25 लोगों ने जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन को सार्वजनिक और निजी समस्यायें बतायी। कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर ने कुछ समस्याओं के समाधान के लिये अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये, वहीं कुछ प्रकरणों में जॉंच करने के निर्देश दिये ताकि पता चल सके कि शिकायत सही है या नहीं।
कलेक्टर ने रिटायर्ड जमादार दिलकुश सैनी की शिकायत सुनने के बाद तहासीलदार प्रीति मीणा को निर्देश दिये कि गुरूवार को ही इसके राजस्व रिकॉर्ड की शु़ि़द्ध करें। सैनी की रवांजना डंूगर में खातेदारी भूमि है लेकिन रेकार्ड में उसके दादा का गलत नाम दर्ज हो गया तथा इसको शुद्ध करवाने के लिये गत 4 साल से पटवारी से लेकर उच्च अधिकारियों तक चक्कर काट रहा है।
मुरली शर्मा निवासी सूर्य नगर कॉलोनी ने मंदिर माफी भूमि पर मैरिज गार्डन बनाये जाने की शिकायत की। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को जॉंच करने के निर्देश दिये। हाजी इकबाल खान ने शोरती बाजार में संकरी सडकों पर वाणिज्यिक वाहन खडे कर रास्ता अवरूद्ध करने की बात कही। इस पर कलेक्टर ने नगरपरिषद आयुक्त और डीटीओ को जॉंच करने के निर्देश दिये। टीकाराम मीणा ने शहरी गौरव पथ, सवाईमाधोपुर की चौडाई मानकों के अनुसार बढाने, अम्बेडकर कॉलोनी, खेरदा में विद्युत पोल, तारों को सुव्यवस्थित करवाने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने जेवीवीएनएल अधीक्षण अभियन्ता को मौका दिखवाने और कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
सुनारी निवासी हंसराज व अन्य ने बिजली बिल ज्यादा आने और कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने, चौथ का बरवाडा निवासी इकरामुद्दीन ने डिमांड नोटिस जमा करवाने के बावजूद घरेलू विद्युत कनेक्शन नहीं मिलने तथा आवेदन पत्रावली जमा करवाने के बाद भी नल कनेक्शन नहीं होने की वेदना बताई। प्रेमचंद जैन ने सर्किट हाउस वाली सडक पर अवैध कब्जे होने की शिकायत की। इस पर कलेक्टर ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया। मलारना डूंगर के बडा गांव निवासी मोतीलाल ने उसकी भूमि पर अवैध कब्जा कर गैर कानूनी रूप से रास्ता निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मानटाउन निवासी देवेन्द्र कुमार जांगिड ने घर पर रखी कार जलाने, उसे धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर एएसपी गोपाल सिंह कानावत ने बताया कि अपराधी तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अमल में लायी जा रही है। देवचन्द मीणा ने बिछोछ में मनरेगा में फर्जी भुगतान उठाने, खोतेदारी भूमि पर अवैध कब्जा होने की शिकायत की।
शहीद अहमद ने 2 साल से खगरों का मौहल्ला में नल में एक बूंद नहीं आने की बात बताई। कलेक्टर ने सभी समस्याओं के जल्द निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। जनसुनवाई में एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद सीईओ आर. एस. चौहान, एएसपी गोपाल सिंह कानावत, सभी एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा, सवाई माधोपुर नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।