कोरोना वैक्सीन 16 जनवरी से 3 स्थानों पर लगेगी

कोरोना वैक्सीन 16 जनवरी से 3 स्थानों पर लगेगी
सवाईमाधोपुर, 14 जनवरी। जिले में कोरोना वैक्सीन (कोविशील्ड) की 8990 डोज आ चुकी हैं।ं 16 जनवरी से चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ को ये टीके लगाये जायेंगे। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि गंगापुर सिटी उप जिला अस्पताल, जिला अस्पताल सवाईमाधोपुर तथा बजरिया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ये टीके लगाये जायेंगे।
कलेक्टर ने बताया कि आमजन में यह विश्वास बनाए रखने की जरूरत है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और लोगों की जान बचाने के लिए है। 16 जनवरी को टीकाकारण का कार्य प्रधानमंत्री महोदय द्वारा शुभारम्भ कार्यक्रम के समापन के बाद शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविशील्ड की एक वॉयल में 10 डोज है । सत्र स्थल पर लाभार्थी की संख्या व वैक्सीन वॉयल का पूर्ण उपयोग किया जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि यदि किसी एक सैशन साईट पर सभी लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का कार्य पूरा हो जाए तो उसके बाद नया सत्र स्थल शुरू किया जा सकता है। किसी भी सत्र स्थल हेतु लाभार्थियो की मैपिंग, कोविन सॉफटवेयर में जिनका रजिस्ट्रेशन पहले हुआ है उसी क्रम में ‘‘फर्स्ट इन फर्स्ट आउट’’ के आधार पर ही की जायेगी।
कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना को निर्देश दिये हैं कि 31 जनवरी तक की जिले की कार्ययोजना जल्द से जल्द तैयार कर लें। कोविड वैक्सीनेशन सप्ताह में चार दिन ही आयोजित किया जायेगा। जनवरी माह में इसके लिए 16, 18, 19, 22, 23, 25, 27, 29, 30 व 31 तारीख तय की गई है।
प्रतिदिन सत्र समाप्ति हेतु निर्धारित समय शाम 5 बजे तक यदि बुलाये गये सभी लाभार्थियों का टीकाकरण नहीं हो पाता है तो उस सत्र स्थल पर 5 बजे तक आये सभी लाभार्थियों के टीकाकरण पूर्ण होने के बाद ही सत्र समाप्त किया जाएगा। लाभार्थियों को 28 दिन बाद वैक्सीन की दूसरी डोज दी जायेगी।