गंगापुर सिटी से धौलपुर रेल लाईन के लिए रेलमंत्री को लिखा पत्र

गंगापुर सिटी से धौलपुर रेल लाईन के लिए
रेलमंत्री को लिखा पत्र
सवाई माधोपुर 14 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष स.मा. डाॅ. भरतलाल मथुरिया ने पीयूष गोयल रेल मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को पत्र लिखकर जिले के गंगापुर सिटी से धौलपुर खण्ड को जोड़ने के लिए रेल लाईन की मांग की है।
मथुरिया ने पत्र में बताया है कि जयपुर दिल्ली रेलवे लाइन के दोसा जंक्शन से गंगापुर सिटी तक रेलवे लाइन का निर्माण पूर्ण होने जा रहा है। इसी प्रकार सरमथुरा से धौलपुर तक भी ब्रॉड गेज परिवर्तन का काम पूरा हो रहा है। गंगापुर सिटी और धौलपुर जोड़ने के लिए मात्र 76 किलोमीटर का खंड अभी तक रेलवे लाइन के निर्माण हेतु बचा है। जो कि पूर्व में प्रस्तावित भी है परंतु अभी तक उसका काम चालू नहीं हुआ है।
उन्होने बताया कि इस रेलखंड के निर्माण से राजस्थान के पांच जिले दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर को सुगमता वाला वैकल्पिक मार्ग तो मिलेगा, साथ ही निकटवर्ती आयुध केन्द्र आगरा तथा आर्मी केंपों के पास होने से राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु आर्मी का आवागमन भी सुगम और शीघ्रता से होगा। राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात करौली स्थित मदन मोहन जी का विश्व प्रसिद्ध मंदिर, भी पर्यटन की दृष्टि से इस रेलखंड के निर्माण से और अधिक सुगमता से लोगों के लिए उपलब्ध हो सकेगा।
मथुरिया ने केन्द्रीय रेल मंत्री से इस धौलपुर गंगापुर सिटी रेलखड के निर्माण को बजट में स्वीकृति दिलाने की मांग की है।