टीकाकरण का महाआरंभ कल से

टीकाकरण का महाआरंभ कल से
जिले को मिले कोवीशील्ड वैक्सीन के 8990 डोज
सवाई माधोपुर 15 जनवरी। जिले में 16 जनवरी को कोविड टीकाकरण का महा आरंभ होगा। टीकाकरण को लेकर चिकित्सा विभाग में खुशी की लहर है।
टीकाकरण का महाआरंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ तेजराम मीना पहला टीका खुद लगवा कर करेंगे। साथ ही प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅं. बी.एल.मीना, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅं. कमलेश मीना, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सुधीन्द्र शर्मा, शहरी कार्यक्रम प्रबन्धक विनोद शर्मा, पीसीपीएनडीटी समन्वयक आशिष गौतम आदि टीका लगावायेगे। 16 जनवरी को जिला अस्पताल सवाई माधोपुर, उपजिला अस्पताल गंगापुर सिटी एवं यूपीएचसी बजरिया में टीकाकरण होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ तेजराम मीना ने बताया कि वैक्सीन जिले में पहुंच चुकी है और शुक्रवार को टीकाकरण शुरू हो जाएगा। इसके लिए चिकित्सा विभाग द्वारा समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। टीकाकरण के लिए सभी वैक्सीनेशन सेंन्टरों को तीन कमरो का बनाया गया है जिसमें पहला रूम प्रतीक्षा कक्ष, दूसरा कक्ष टीकाकरण कक्ष, व तीसरा कक्ष निगरानी कक्ष है, प्रत्येक व्यक्ति टीकाकरण होने के उपरान्त 30 मिनट तक वही रोका जाएगा।
जिले में गुरूवार को वैक्सीन की ये पहली खेप पहुंची है जिसमें कुल 8990 डोज दी गई हैं।