किसान कल जिला कलेक्ट्रेट पर देगें धरना

किसान कल जिला कलेक्ट्रेट पर देगें धरना
सवाई माधोपुर 15 जनवरी। कृषि कानून वापस लेने और एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने की मांग को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में षुक्रवार को जिला मुख्यालय पर स्थित महावीर पार्क में किसानों और नौजवानों की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें तय किया गया कि 17 जनवरी को दिन में 12 बजे से किसान आंदोलन के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इसी के साथ गांव गांव जाकर 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली परेड में शामिल होने के लिए भी जागरूकता रजिस्ट्रेशन किये जायेंगे। आंदोलन से जुड़े संगठन भूप्रेमी परिवार के प्रेमराज हिंदवाड़, बलराम भूप्रेमी, किशन लाल यादव ने बताया कि कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार को कानून वापस लेने और एमएसपी की गारंटी कानून बनाने की मांग की जाएगी। इसके लिए स्थानीय सांसद, विधायक सहित विभिन्न नेताओं पर भी दबाव बनाया जाएगा।
बैठक में मोतीलाल मेहरा हलोंदा, भेरूलाल मीणा पूर्व सरपंच विजयपुर, आसाराम बैनाडा मैनपुरा, शोभाग प्रसाद जौला, देशराज मीणा रामड़ी, किशन लाल यादव सुनारी, अमरुद खान पचीपुरा, रामकेश मीणा खेड़ली, अमृत लाल मीणा बंधा, रमेश चावला जैतपुर, मुख्त्यार खान जैतपुर, प्रमोद शर्मा जटवाड़ा, गुफरान करमोदा, सुमित सैनी करमोदा, रामजीलाल कुंभार जौला, देशराज मीणा रामढ़ी, यशवंत भूप्रेमी विज्ञान नगर, मस्तराम मीणा सेहरावत, राजेश गुर्जर खंडार आदि मौजूद थे।