बीएसएनएल के जेटीओ ऑफिस से लाखों रुपए के डिवाइस चोरी – बौली

सवाई माधोपुर के बौंली कस्बे में गुरुवार रात को चोरों द्वारा बीएसएनएल के जेटीओ ऑफिस से लाखों रुपए के डिवाइस चोरी कर लिए जाने के बाद क्षेत्र में मोबाइल सेवा ठप हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 10 बजे जब कर्मचारी ऑफिस में पहुंचे तो उन्हें सामान बिखरा मिला और कुछ डिवाइस गायब मिले। जेटीओ कमल मीना की सूचना के बाद बौंली थाना पुलिस ने मौका निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बीएसएनएल ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने से चोरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। जेटीओ कमल मीना ने बताया कि ऑफिस के बाहर पहियों के निशान मिले हैं। जिसके अनुसार गाड़ी में आए अज्ञात चोर गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात चोर जनरेटर की बैटरी, 10 बैटरी सैल और 60 मीटर कॉपर वायर चोरी कर ले गए। बिजली सप्लाई बाधित होने के कारण मोबाइल सेवा ठप होने की समस्या पैदा हो गई है। बहरहाल विभाग द्वारा मोबाइल सेवाएं बहाल करने की कवायद की जा रही है।

यह भी पढ़ें :   डेढ़ करोड़ की 1880 कार्टन अवैध शराब बरामद