चारागाह में चारे पानी के अभाव में गोवंश की मृत्यु – बामनवास पट्टी खुर्द

बामनवास पट्टी खुर्द के चरागाह में चारे पानी के अभाव में निराश्रित घुम रहे गोवंश अकाल मृत्यु कि भेंट चढ़ रहें हैं
भूखे गोवंश के उपर शीतलहर का भी शीतम जारी है। जिसके चलते अब तक दो दर्जन से भी अधिक गोवंश कीअकाल मोत हों चुकी है।
यहां चरागाह में चारों ओर गायों के कंकाल ही कंकाल नज़र आ रहे हैं।
हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी गायों को चारा नहीं मीलने के कारण गोवंश तील तील कर मर रहा है।
मनीष बामनवास
जिला अध्यक्ष गौरक्षा प्रकोष्ठ सवाई माधोपुर
बामनवास प्रशासन व प्रदेश सरकार से और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से चरागाह में विचरण कर रहे निराश्रित गौवंश के लिए चारा पानी व निढाल हो चुके गौवंश के इलाज कि मांग करते हैं समय रहते अगर प्रशासन नहीं चेता तो हम आमजन को साथ लेकर एक जन आन्दोलन करने के लिए सड़कों पर उतरेंगे।

यह भी पढ़ें :   उच्च अधिकारी जाति प्रमाण पत्र एवम मूल निवासी प्रमाण पत्र, को समय पर नही कर रहे सत्यापित - बहरावंडा खुर्द

देखें विडियो