सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती मनाई पराक्रम दिवस के रूप में युवाओं ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि – गंगापुर सिटी

सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती मनाई पराक्रम दिवस के रूप में युवाओं ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि….

दिनांक 23 जनवरी 2022 को स्वामी विवेकानंद युवा मंडल गंगापुर सिटी द्वारा एक निजी स्थान पर सुभाष चंद्र बोस जी की 125 वी जन्म जयंती पर पराक्रम दिवस के रूप में जयंती मनाई इस दौरान स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा ने बताया कि ‘सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक में हुआ था उनके पिताजी का नाम जानकीनाथ बोस व माता जी का नाम प्रभातीबाई बोस था उन्होंने भारतवर्ष की स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई को सशक्त बनाते हुए मां भारती को अंग्रेजी गुलामी की दासता से मुक्त कराते हुए…’तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ जैसे नारों से समूचे भारतवर्ष को प्रेरित किया साथ ही यह प्रण लिया कि भारतवर्ष की यशस्वी भूमि से अंग्रेज सरकार को समूल नष्ट कर दिया जाएगा लेकिन यह सारा कार्य समूचे भारतवर्ष पर निर्भर करता है उनका जीवन सादगी पूर्ण तरीके से सुसज्जित था। उनका जीवन समूचे भारतवर्ष के लिए एक प्रेरणा का माध्यम है साथ ही युवाओं के लिए एक आदर्श जीवन भी है।’ इस दौरान एक संगोष्ठी कर सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई साथ ही सभी कार्यकर्ताओं में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व पुष्पांजलि अर्पित कर यह प्रण लिया की सभी मां भारती की सेवा के लिए सदैव कृतसंकल्पित होकर कार्य करेंगे। इसी क्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रिजुल गर्ग ने कहा कि नेताजी का जीवन सदैव राष्ट्रहित के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने अन्य कई भारतीय नागरिकों में यह ऊर्जा संचालित करने का प्रयत्न किया कि यह भारतवर्ष भी उन्हीं का ही है और उसके प्रति सेवा करने का उद्देश्य भारत में रहने वाले प्रत्येक नागरिक का ध्येय है । इस दौरान स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रिजुल गर्ग, खेमराज गुप्ता, अपेक्षा आर्य ,दिलखुश गुर्जर ,नितेश शर्मा ,सुल्तान समेत अन्य कई युवा कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।