गंगापुर सिटी के सामान्य चिकित्सालय पर मंगल टीका शुरू

गंगापुर सिटी के सामान्य चिकित्सालय पर मंगल टीका शुरू

गंगापुर उपखंड में पहला टीका पीएमओं को लगा,उपजिला कलेक्टर व चिकित्सकों ने उपस्थित रहकर बढ़ाया हौंसला
हैल्थ वर्कर्स एवं आमजन में कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर उत्साह-गंगापुर सिटी
मुस्कुराइये… लंबे इंतजार के बाद कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम को लेकर कोविड-19 के टीकाकरण महाभियान का राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर शुभारंभ के साथ ही गंगापुर सिटी में टीकाकरण का शुभारंभ शनिवार को हुआ। गंगापुर सिटी उपखंड में सामान्य चिकित्सालय में प्रथम चरण में टीकाकरण का कार्य शुरू हुआ। इस दौरान पहले दिन 100 में से 69 हेल्थ वर्कर्स को लगाया गया टीका तिनमें 57 मेल और 12 फिमेल शामिल है।
उप जिला कलेक्टर अनिल चौधरी ने सामान्य चिकित्सालय में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। सामान्य चिकित्सालय में पहला टीका सामान्य चिकित्सालय के पीएमओं डॉ दिनेश कुमार गुप्ता को एवं इसके बाद ब्लाक सीएमएचओ डॉ बत्तीलाल मीना को लगाया गया। उप जिला कलेक्टर अनिल चौधरी ने जिला अस्पताल में उपस्थित रहकर टीकाकरण अभियान का जायजा लिया तथा कार्मिकों एवं टीका लगवाने वाले लाभार्थियों का हौंसला बढ़ाया। वहीं कोविड-19 के टीकाकरण शुभारंभ से प्रथम चरण में हैल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण शुरू होने से हेर्ल्थ वर्कर्स एवं आमजन मे ंउत्साह दिखाई दिया। सामान्य चिकित्सालय के कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर उप जिला कलेक्टर अनिल चौधरी,ब्लाक सीएमएचओ डॉ.बत्तीलाल मीना, पीएमओ डॉ. दिनेश गुप्ता,डॉ आर.सी. मीना, डॉ. नीलमणी मीना, डॉ. कपिल जायसवाल,ब्लड बैक प्रभारी डॉ. बिजेन्द्र कुमार गुप्ता,सहित चिकित्सा विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।सुबह 11 बजकर बीस मिनट पर चिकित्सालय में कोविड-19 के टीकाकरण का कार्य शुरू हुआ। उप जिला कलेक्टर की उपस्थिति में समस्त प्रक्रिया पूरी की गई। टीकाकरण केन्द्र पर लाभार्थियों का पहचान सत्यापन, तापमान मापन, ओटीपी से पंजीयन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद वैक्सीनेशन रूम में वैक्सीन लगाने, बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में जानकारी दी गई। इसके बाद तीस मिनट तक निगरानी कक्ष में रखा गया।ब्लाक सीएमएचओं डॉ. बत्ती लाल मीना ने बताया कि गंगापुर सिटी में कोविशील्ड वैक्सीन की 800 डोज आ चुकी है। जिन्हे टीका लगाया गया है, उनको दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जाएगी। प्रथम दिवस 100 का वैक्सीनेशन:- कोविड-19 टीकाकरण अभियान के प्रथम दिवस शनिवार को टीकाकरण के लिए 100 का पंजीयन किया गया था। ब्लाक सीएमएचओ ने बताया कि सभी के पास एसएमएस से संदेश पहुंचने के साथ सभी प्रक्रिया कोविन एप के माध्यम से की गई।
उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन सेंन्टर तीन कमरो का बनाया गया है जिसमें पहला रूम वेटिंग रूम, दूसरा रूम वैक्सीनेशन रूम, व तीसरा रूम पर्यवेक्षण रूम है। प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण के उपरान्त 30 मिनट तक वहीं पर्यवेक्षण में रखा गया। सत्र स्थल पर सभी लाभार्थियों को हाथ सैनेटाइज करवा कर पहचान पत्र एसएमएस की जांच के बाद ही सत्र स्थल पर प्रवेश करने दिया गया। इसके बाद लाभार्थी को प्रतीक्षा कक्ष में बैठाया गया, लाभार्थी को उसका नंबर आने पर मोबिलाइजर द्वारा टीकाकरण कक्ष में ले जाया गया जहां वेरिफायर द्वारा उनकी एंट्री कोविन एप में की गई, जिसके बाद लाभार्थी को टीकाकरण कक्ष में टीका लगाया गया और वैक्सीनेटर द्वारा लाभार्थी को मुख्य संदेश दिए गए कि उसे किस बीमारी से बचाव के लिए टीका लगाया गया है, टीकाकरण के बाद भी उन्हें कोविड से बचने के व्यवहार का पालन करना होगा, मास्क पहनना होगा व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इसके बाद लाभार्थी को निगरानी कक्ष में 30 मिनिट तक डॉक्टर की निगरानी में रखा गया।
जिला प्रभारी मंत्री व विधायक ने किया निरीक्षण: उद्योग एवं उपक्रम विभाग मंत्री परसादी लाल मीना व गंगापुर सिटी के विधायक रामकेश मीना ने दोपहर दो बजे सामान्य चिकित्सालय में पहुंचे। जहां उन्होंने सामान्य चिकित्सालय में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का फीता काटा। और इसके बाद वैक्सीनेशन रूम में वैक्सीन लगाने, बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में जानकारी जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने अस्पताल की बिल्डिंग का जायजा लिया गया। साथ ही अस्पताल की बिल्डिंग की दिशा देखी।

  देखे वीडियो
https://youtu.be/8pKL3uXWzFg
https://youtu.be/5RnY49lXzIY