जनसुनवाई कर समस्या समाधान के दिए निर्देश

जनसुनवाई कर समस्या समाधान के दिए निर्देश
सवाईमाधोपुर, 26 जनवरी। जिला प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव ने बुधवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याएं, विकास कार्य सम्बंधी मांगें सुनी तथा सम्बंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री ने सैनी विकास संस्थान के छात्रावास तक 200 मीटर लम्बी सीसी सडक बनाने की मांग पर यूआईटी सचिव को सडक निर्माण करवाने के निर्देश दिये। सीमेंट फैक्ट्री स्थित सामुदायिक केन्द्र पर अवैध कब्जा होने की शिकायत पर जॉंच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। महाराजा/जमवाई कॉलेज के विद्यार्थी भी प्रभारी मंत्री से मिले। इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि कॉलेज आयुक्तालय नियमानुसार कार्रवाई कर रहा है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद सीईओ अभिषेक खन्ना, डिग्गी प्रसाद मीना, सभापति विमलचन्द महावर भी उपस्थित रहे।