Gangapur City : रीट परीक्षा 2021 के पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दिया ज्ञापन।

रीट परीक्षा 2021 के पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की गिरफ्तारी की जांच की मांग को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने दिया ज्ञापन

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार राज्य के प्रत्येक मंडल स्तर पर महिला मोर्चा पदाधिकारियों व कार्यकारिणी के द्वारा हाल ही प्रदेश भर में चल रहे रीट परीक्षा- 2021 की धांधली व लीक प्रकरण मामले को लेकर एसओजी के स्थान पर सीबीआई को जांच सौंपने की मांग 26लाख अभ्यर्थियों के साथ खिलवाड़ को लेकर सिविल लाइंस स्थित प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया की गिरफ्तारी की जाँच की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी गंगापुर शहर महिला मोर्चा की कार्यकारिणी की पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं द्वारा जिला महामंत्री एडवोकेट उर्मिला गुर्जर के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम उप जिला कलेक्टर अनिल चौधरी को ज्ञापन दिया गया उक्त ज्ञापन के सम्बंध में रीट परीक्षा की धांधली की जांच राज्य जांच एजेंसी एसओजी(SOG) के स्थान पर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई(CBI)से कराने की मांग के साथ-साथ तत्कालीन शिक्षा मंत्री व प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के गैर जिम्मेदारी पूर्ण कार्य के कारण गत लम्बे से अनेक प्रतियोगिता परीक्षाओं में निरंतर धांधली,सरकारी कर्मचारीयों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के माध्यम से कई परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र की उपलब्धता कराई गई साथ ही इस मामले में एसओजी के द्वारा की जाने वाली कार्रवाई को पर्याप्त नहीं मांगते हुए सीबीआई जांच सोंपने की तत्परता से मांग की गई अथवा परीक्षा को रद्द करने की मांग की गयी इसके साथ ही लोकतांत्रिक तरीके से सैकड़ों विद्यार्थियों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी को अवैधानिक बताते हुए उसकी जांच की मांग की गई भाजपा शहर मंडल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला महामंत्री एडवोकेट उर्मिला गुर्जर,जिला मंत्री सावित्री शर्मा,मंडल अध्यक्ष राधा दीक्षित, सपना शर्मा, मिथिलेश शर्मा,सुधा,उषा गुप्ता सहित सैकड़ों महिला मोर्चा की पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :   REET पेपर चोरी का आरोपी भजनलाल विधायक पदमाराम मेघवाल के होली मिलन समारोह में हुआ शामिल।