कृषि कानूनों के विरोध में सांसद का पुतला दहन

कृषि कानूनों के विरोध में सांसद का पुतला दहन
सवाई माधोपुर 18 जनवरी। जिला कलेक्ट्रेट के सामने सामाजिक संगठन और जागरूक किसानों के चल रहे किसान पड़ाव के तहत सोमवार को कृषि कानूनों के विरोध में सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया का पुतला दहन किया गया।
भूप्रेमी परिवार संगठन ने बताया कि किसानों की मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लेकर एमएसपी कानून बनाया जाकर किसानों को राहत दी जाए। पड़ाव में आज जड़ावता और रामड़ी ग्राम पंचायत के सैकड़ों किसान शामिल हुए। दोनों ग्राम पंचायतों के सरपंच राधा देवी, मोतीलाल मीना, शेरसिंह मीना, दशरथ सरपंच, सरपंच मुकेश एण्डवा, जोला सरपंच जयकिशन, आदलवाड़ा सरपंच विमल मीना, राजेश सरपंच पाली, ओलवाड़ा सरपंच घमंडी मीना, जीनापुर सरपंच राजेश मीना, भेरूलाल घुड़ासी, जेपी शर्मा, जितेंद रामडी, अबसार अहमद, रईस करमोदा, गुलाब आटून, अरदास, जमना लाल, अभिनव योगी, राधेश्याम शर्मा, लक्ष्मीकांत मीना, वीपी सिंह, धर्मराज लोदीपुरा आदि शामिल हुए।
19 जनवरी को जीनापुर और ओलवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच और किसान पड़ाव में शामिल होकर किसान आंदोलन का समर्थन करेंगे।