Gangapur City : 9 वर्ष से हत्या व लूट के मामले में फरार भगौडा अपराधी गिरफ्तार – गंगापुर सिटी

Gangapur City : 9 वर्ष से हत्या व लूट के मामले में फरार भगौडा अपराधी गिरफ्तार

गंगापुर सिटी : पुलिस अधीक्षक जिला सवाई माधोपुर श्री सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि सदर गंगापुर सिटी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हत्या के मामले में 9 वर्ष से फरार अपराधी राजेश पुत्र जगदीश मीणा, निवासी नारौली चौड़, थाना बाटोदा, जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण :- फरियादी मुकेश कुमार शर्मा निवासी डीडवाना थाना लालसोट जिला दौसा ने दिनांक 03.02.2013 को इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके भाई कालु उर्फ सत्यनारायण शर्मा ट्रेक्टर व ट्रोली लेकर बजरी लेने गंगापुरसिटी की तरफ गया था। शाम तक वापिस घर पर नही आया तो सत्यनारायण के मोबाईल नम्बर पर कॉल किया तो बताया कि वह पूरणमल के साथ गंगापुर सिटी की तरफ जा रहा हूँ। अगले दिन भी जब भाई सत्यनारायण नही आया तो उसके मोबाईल नम्बर पर कॉल किया तो उसका मोबाईल नम्बर बन्द आया। दिनांक 05.02.2013 को उसकी लाश ग्राम मच्छीपुरा स्कूल के पास मिली। जिसकी पहचान उसके भाई मुकेश शर्मा ने अपने भाई सत्यनारायण के रूप की। फरियादी मुकेश शर्मा ने अपने भाई की हत्या ड्राईवर पूरण सिंह पुत्र रामसिंह जाति राजपूत गोल्या थाना लालसोट जिला दौसा के द्वारा कारित करने की संभावना व्यक्त की थी। इत्यादी घटना पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर अज्ञात अभियुक्तों की सुरागरसी एवं पतारसी की गई। बाद अनुसंधान ड्राईवर पूरण सिंह पुत्र
रामसिंह जाति राजपूत गोल्या थाना लालसोट जिला दौसा व एक नाबालिग ने हत्या कर ट्रेक्टर व ट्रोली लूट कर ले गये थे तथा रूप सिंह पुत्र प्रभुलाल मीणा व राजेश पुत्र जगदीश मीणा निवासीयान नारौली चौड़ थाना बाटोदा को बेच दिया था।
पुलिस द्वारा पूरण सिंह पुत्र रामसिंह जाति राजपूत गोल्या थाना लालसोट, रूप सिंह पुत्र प्रभुलाल मीणा व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया जा चुका था। इस प्रकरण में वर्ष 2017 मे माननीयं अपर शेसन न्यायालय, गंगापुर सिटी से आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है।
09 वर्ष से फरार अपराधी राजेश पुत्र जगदीश मीणा निवासी नारौली चौड थाना बाटोदा जिला सवाई माधोपुर अन्तर्गत धारा 299 द0प्र0स0 भगौड़ा चल रहा था। इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री सुरेश कुमार खींची व वृताधिकारी गंगापुर सिटी श्री मुनेश कुमार के निर्देशन में थानाधिकारी कैलाश चन्द्र मीना के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। विशेष टीम द्वारा अथक प्रयास कर फरार अपराधी की मुखबीरी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अपराधी को कस्बा गोविन्द गढ जिला जयपुर से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। फरार अपराधी राजेश मीणा घटना के बाद से ही अपने गांव से फरार था जो घटना के बाद से ही कस्बा गोवन्दिगढ में अपने परिवार सहित रहकर पेन्टर व रंग रोगन का कार्य कर रहा था।