टाईगर फाईट

टाईगर फाईट

सवाई माधोपुर 20 जनवरी 2021

सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर में बाघ-बाघिनों के इलाके पर अधिपत्य के लिए मुकाबला होना कोई नई बात नहीं है। यह हमेशा से होता आ रहा है, लेकिन इस बार रणथंभौर के जोन नंबर 3 पर हाल ही में जवान होकर मां से अलग हुई बाघिन रिद्धि न केवल अपनी मां एरोहेड टी 84 को यहां से खदेड़ने के लिए मुकाबला कर रही है। यह बाघिन अपनी बराबर की बहन सिद्धि को भी इस इलाके से खदेड़कर जोन नंबर 3 की तीनों झीलों पर अपना अधिपत्य जमाने का प्रयास कर रही है। पिछले चार माह से बाघिन रिद्धि लगातार झालरा एवं दूसरे इलाकों में अपनी मां को धमका कर वहां से भगाने का प्रयास कर रही है। इस प्रयास के दौरान उसकी बराबर की बहन सिद्धि पर उसने हमला नहीं किया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह बाघिन अपनी मां से कम और बराबर की बहन सिद्धि से ज्यादा मुकाबला कर रही है। मंगलवार को शाम की पारी में जब पर्यटक रणथंभौर के जोन नंबर 3 पर एक साथ करीब 50 फीट की दूरी बनाकर अगल-बगल में चल रही दोनों बाघिनों को निहार कर कैमरे में कैद कर रहे थे। इसी समय वाहन चालकों एवं गाइडों को इस बात का अहसास हो गया था कि अब कुछ ही देर में इन दोनों बहनों के बीच खूनी संघर्ष होगा और हुआ भी यही। करीब 50 मीटर दूरी बना कर चलने के बाद अचानक एक बाघिन ने दूसरी पर हमला कर किया। मुकाबले के दौरान दोनों ने पिछले पैरों पर खड़े होकर एक दूसरे पर पंजे से हमला किया। इसी दौरान अचानक रिद्धि ने सिद्धि को उठा कर पटक दिया। एक बार तो लगा कि अब यह सिद्धि को नहीं छोड़ेगी, लेकिन अचानक सिद्धि दुम दबाकर बैठ गई और समर्पण कर दिया। इसके बाद रिद्धि वापस पलट कर उसी दिशा में चल दी, जिस दिशा से वह आई थी और सिद्धि वहीं काफी देर तक बैठी रही एवं अपने मुकाबले में आए घावों को चाटने लगी। पिछले कुछ दिनों से टेरेटरी को लेकर दोनों बाघिनों के बीच कई मर्तबा आपसी संघर्ष हो चुका है । वन विभाग की टीम द्वारा दोनों बाघिनों की मॉनिटरिंग की जा रहा है ।

यह भी पढ़ें :   सिने जगत कर कई सितारे सवाई माधोपुर में, नये साल का जश्न मनाने आये हुवे है रणथंभौर

देखें वीडियो