किसानों को जल्द मिले ओलावृष्टि का बीमा क्लेम – कलेक्टर

किसानों को जल्द मिले ओलावृष्टि का बीमा क्लेम – कलेक्टर
सवाई माधोपुर 21 जनवरी। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किषन ने कृषि, बैंक, बजाज एलायंज कम्पनी अधिकारियों की बैठक लेकर कृषि उप निदेषक राधेष्याम मीणा को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक शीघ्र आयोजित करने के निर्देष दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि गत 2 जनवरी को काला कांच, सेवती खुर्द, सेवती कलां, मोहबतपुरा, धरोली, अकोदिया, गढ्ढी और कर्मापुर में ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान हुआ है। 47 किसानों में आॅनलाइन तथा 394 ने आॅफलाइन आवेदन कर फसल बीमा के क्लेम मांगे हैं।
जिला कलेक्टर ने बताया कि फसल बीमा में केवल अतिवृष्टि, अकाल और ओलावृष्टि ही कवर नहीं है, कई अन्य श्रेणियों का नुकसान भी इसमें कवर है लेकिन कृषि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते कई बार किसानों के क्लेम सही समय और प्रक्रिया से बीमा कम्पनी को नहीं भेजे जाते। समिति की बैठक में गत खरीफ की फसल कटाई के आंकडों का विष्लेषण कर पता लगाया जायेगा कि किन क्षेत्रों में औसत से कम उत्पादन हुआ है। जिले में चालू रबी में 99 हजार 508 किसानों ने 71 हजार हैक्टेयर फसल का बीमा करवाया है। किसानों ने 7 करोड 8 लाख रूपये तथा राज्य और केन्द्र सरकार ने 14-14 करोड रूपये का प्रीमियम बीमा कम्पनी को जमा करवाया है। 2019 में खरीफ और रबी में कुल 11 करोड 27 लाख रूपये किसानो ने प्रीमियम के रूप में बीमा कम्पनी को दिया था। प्रीमियम के रूप में इतना धन बीमा कम्पनी को देने के बावजूद यदि किसानों को योजना का वाजिब लाभ नहीं मिलता है तो सम्बंधित सरकारी अधिकारी या बीमा कम्पनी की जिम्मेदारी तय करनी ही होगी। बैठक में जिला परिषद सीईओ आर.एस. चैहान, लीड बैंक मैनेजर के. एन. शर्मा व अन्य बैंकर्स उपस्थित रहे।