बेलगाड़ी और ट्रैक्टर रैली के साथ कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग

बेलगाड़ी और ट्रैक्टर रैली के साथ कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग
सवाई माधोपुर । जिला कलेक्ट्रेट पर सामाजिक संगठन भू प्रेमी परिवार के बैनर तले चल रहे किसान आंदोलन के तहत रविवार को किसानों ने बेल गाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ रैली निकालकर भारत सरकार से तीनों कानून वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाने की मांग की है।
मुकेश कुमार भूप्रेमी ने बताया कि दुब्बी बनास मैनपुरा अजनोटी सहित दर्जनों गांव के किसानों ने जिला कलेक्ट्री पर 24 घंटे के पड़ाव में भागीदारी शुरू की है। किसानों ने दिनभर लोकगीतों के माध्यम से सरकार से किसान विरोधी काले कानून वापस लेने की मांग करते हुए कहा है कि जब तक सरकार यह कानून वापस नहीं लेगी तब तक इस आंदोलन को बहुत बड़े रूप में बदला जाएगा।
इस मौके पर आटून के उपसरपंच बुद्धि प्रकाश, दुब्बी बनास के पटेल रामस्वरूप और रामलाल मैनपुरा के सरपंच विजयपाल मीणा और हंसराज मीणा आदि ने किसानों को कानूनों के बारे में संबोधित किया। मऊ सुनारी की लोक गायन टीम ने गीतों के माध्यम विरोध किया। भूप्रेमी परिवार संगठन के प्रेमराज हिंदवाड़ ने बताया कि संगठन के लोग करीब 3 महीने से गांव गांव जाकर किसानों को इन कानूनों के सम्भावित दुष्प्रभाव बता रहे थे। आखिर अब जाकर किसान जागृत होकर अपने हक और अधिकार की लड़ाई में खड़ा हुआ है।