किसानों को गिनाए कृषि विधेयकों के फायदे

गोठवाल ने लिया विभिन्न कार्यक्रमों मंे भाग
किसानों को गिनाए कृषि विधेयकों के फायदे
शिवाड। भाजपा प्रदेश मन्त्री जितेन्द्र गौठवाल रविवार को खण्डार विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान गोठवाल ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।
उपप्रधान मुकुन्द गुर्जर ने बताया कि रविवार को भाजपा प्रदेश मन्त्री जितेन्द्र गौठवाल ग्राम खिजुरी मे पहुॅचकर विशाल किसान सभा को सम्बोधित करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा पारित किसान विधेयक के फायदो को गिनाया जिसके चलते बिचैलियो दलालो को नुकसान होने के कारण यह विपक्ष पार्टी से मिलकर किसानो के नाम पर धरना प्रदर्शन कर रहे है। उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी मे अन्तर है। कांग्रेस सरकार ने विधासभा चुनाव के दौरान किसानो के कर्जा माफ करने की जो घोषणा बीस दिन मे करने की की थी जो आज तक नही किया। बिजली के बिलो मे मे बढोतरी से किसानो और आमजनो की कमर टूट चुकी है। किसान सभा के पश्चात बालीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ कर खिलाडियो का होसला बढाते हुए कहा कि हार जीत एक सिक्के के दो पहलू है। खिलाडियो को हार से निराश नही होना चाहिए। इस अवसर पर मुकुन्द गुर्जर, देशराज, मनराज गुर्जर, राजेन्द्र, मुकेश सैनी, तुलसीराम, रामकरण सहित अनैक कार्यकर्ता उपस्थित थे।