दिल्ली के लिए रवाना हुऐ जिले के किसान

दिल्ली के लिए रवाना हुऐ जिले के किसान
सवाई माधोपुर । सामाजिक संगठन भूप्रेमी परिवार के बैनर तले चल रहे किसान आंदोलन के तहत शुक्रवार को दर्जनों किसान वाहनों से दिल्ली के लिए रवाना हुए। किसान आंदोलन जागृति रथ और वाहनों को एंडा गांव के 92 वर्षीय रामकल्याण पटेल किसान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वही कलेक्ट्रेट पर पड़ाव और धरना जारी रहेगा।
संगठन के मुकेश भूप्रेमी ने बताया कि सरकार की किसानों के साथ दमनकारी नीतियों के खिलाफ दिल्ली के आसपास सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों को समर्थन और ताकत देने के लिए यहां से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। दिल्ली जाने वाले किसानों में प्रेमराज हिंदवाड़, कमलेश फौजी, रतीराम पटेल, रामलाल पटेल, कमलेश फौजी, श्रीराम फौजी, शंकर क्यावड़, बबलू साकली, विजयपाल आटून, चैथमल दुमोदा, अंकुश घुड़ासी, लालू भारतीय, आसाराम बैनाड़ा, राम कल्याण, हरकेश, विकास आदि शामिल है। संगठन का जिला मुख्यालय पर भी पड़ाव कानून वापस नहीं होने तक जारी रहेगा। दिल्ली जाने वाले लोग प्रचार रथ भी अपने साथ लेकर चले हैं। जिससे गांव गांव इस आंदोलन के प्रति लोगों में जागृति लाई जाएगी।