अनियंत्रित होकर पलटी बस,करीब डेढ़ दर्जन घायल

अनियंत्रित होकर पलटी बस,करीब डेढ़ दर्जन घायल

सवाई माधोपुर 30 जनवरी 2021

सवाई माधोपुर के लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर आज देर शाम बनास पुलिया के नजदीक सवारियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की सहायता से भाडोती अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वही जिन यात्रियों को अधिक चोट आई है उन्हें सवाई माधोपुर सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया । जहाँ उनका उपचार चल रहा है । सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के सामान्य चिकित्सालय में करीब 7-8 घायलों को भर्ती करवाया गया है घटना के बाद मलारना डूंगर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार सवारियों से भरी निजी बस सवाई माधोपुर से बोंली जा रही थी। इस दौरान बोली भाडोती टोल टैक्स के पास बीच बनास नदी की पुलिया के पास सड़क पर पड़े बजरी के ढेर पर चढ़कर बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई। इससे बस में सवार लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :   एंबुलेंस के लिए भामाशाओं ने लगवाया टिन - बाटोदा

देखें वीडियो