पिकअप यूनियन पहुंची किसानों के धरने पर

पिकअप यूनियन पहुंची किसानों के धरने पर
सवाई माधोपुर 2 फरवरी। कृषि कानूनों के वापस लेने और एमएसपी कानून की गारंटी की मांग को लेकर पिछले 18 दिनों से जिला कलेक्ट्रेट पर दिन-रात चल रहे पड़ाव में मंगलवार को पिकअप यूनियन के लोगों ने पहुंच कर समर्थन किया। इसी तरह दोन्दरी गांव के किसानों ने धरने में भाग लिया। बुधवार को पड़ाव में रामडी, घुड़ासी, इटावा, करेला, खेड़ली के किसान शामिल होंगे।
भूप्रेमी परिवार संगठन के प्रेमराज हिंदवाड़ ने बताया कि मंगलवार को पड़ाव में प्रेमप्रकाश गुप्ता, कमलेश फौजी, विजयपाल, रामसिंह, भवानी मीणा, देवकीनंदन, मदनलाल, सलीम खान, मोहम्मद अखलाक, लियाकत अली, सलाउद्दीन, शमसुद्दीन, शांतिलाल, दिनेश वर्मा, हेमराज मीणा, कैलाश योगी, रामजीलाल कुंभार, रामस्वरूप मीणा, रामसहाय बिलोपा ,रतिराम पटेल, रामलाल पटेल आदि लोग शामिल रहे।
आंदोलन को बढ़ावा देने के लिए संध्याकालीन किसान चैपाल के तहत रामडी, करेला, डेकवा, घुड़ासी आदि गांव में सभा कर कानूनों के दुष्परिणामों को लेकर प्रचार प्रसार किया।