मृत जानवर एवं गन्दगी नहीं डालने की मांग

शमशान घाट के पास
मृत जानवर एवं गन्दगी नहीं डालने की मांग
सवाई माधोपुर 2 फरवरी। नगर परिषद स.मा. के वार्ड नं. 15 एवं 16 के पार्षदों के साथ वार्ड वासियों ने नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन देकर जिला मुख्यालय पर खेरदा लटिया नाले की पुलिया के पास शमशान घाट के निकट रोड़ पर मृत जानवर डालने, सेफ्टी टेंक खाली करने, एवं गन्दगी डालने को रूकवाने की मांग की है।
पार्षद नीरज मीना ने बताया कि शमशाम घाट के पास रोड़ पर ही सेफ्टी टेंक खाली करने तथा मृत जानवर डालने से चारों ओर का वातावरण दुषित हो रहा है। गंदगी और दुर्गन्ध के कारण लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया है। वहीं शमशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए शवयात्रा के साथ आने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नीरज ने बताया कि आयुक्त नगर परिषद को ज्ञापन देकर यहाँ पर गंदगी डालना तुरन्त रूकवाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में पार्षदों के साथ घनश्याम मेरोठा, सत्यनारायण मीना, योगेश साहू, लेखराज, अरविंद संतराम आदि उपस्थित थे।