सामान्य चिकित्सालय सहित उपखंड के 6 सूपीएचसी पर लगेगा कोविड वैक्सीन का टीका-गंगापुर सिटी

कोविड टीके से वंचित हैल्थ वर्कर्स के लिए आज विशेष सत्र

गंगापुर सामान्य चिकित्सालय सहित उपखंड के 6 सूपीएचसी पर लगेगा कोविड वैक्सीन का टीका-गंगापुरसिटी
हेल्थ वर्कर्स के लिए पहले चरण में चलाए गए कोविड -19 वैक्सीनेशन अभियान में वैक्सीन लगवाने से वंचति रहे गंगापुर सिटी उपखंड के हेल्थ वर्कर्स के लिए अब चिकित्सा विभाग 3 फरवरी को शहर के सामान्य चिकित्सालय सहित सीपी हॉस्पीटल, उदेई मोड डिस्पेशरी, पीलोदा, वजीरपुर व तलावड़ा आदि  पर विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा। सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक वैक्सीन लगाई जाएगी।ब्लाक सीएमएचओं एवं नोडल प्रभारी डॉ. बत्ती लाल मीना ने बताया कि इसमें अधिकतर मेडिकल विभाग, आंगनवाड़ी सहायिका आयुर्वेद चिकित्सक स्तर के वंचित हेलथ वर्कर्स है। इनके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के भी छूटे हुए स्वास्थ्यकर्मी है जो कोविन एप पर पंजीकृत होने के बावजूद तकनीकी या व्यक्तिगत कासरणों से निर्धारित तिथि और सेशन साइट्स पर टीका लगवाने के लिए नहीं पहुंच पाए थे। इन्ही वंचित पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों के लिए यह एक दिन का विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किया जा रहा है।ब्लाक सीएमएचओ ने छुटे हुए लाभार्थियों से 3 फरवरी को क्षेत्र के नजदीकी सामान्य चिकित्सालय सहित अन्य केन्द्रों पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक वैक्सीन लगवानेक के लिए पहुंचने और वैक्सीनेशन के इस अंतिम अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने लगवाई कोरोना वैक्सीन:कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर गंगापुर सिटी उपखंड में अब तक कुल 1743 हेल्थ वर्कर्स ने वैक्सीन लगवाई। इनमें सबसे खास बात तो यह है कि वैक्सीन लगवाने वालों में सबसे ज्यादा संख्या में महिलाओं ने लगवाई। ब्लाक सीएमएचओं डॉ. बत्ती लाल मीना ने बताया कि 854 पुरुष व 889महिलाओं ने वैक्सीन लगवाई। यानी पुरुषों के मन में वैक्सीनको लेकर भ्रंतियां ज्यादा रही। जबकि महिलाओं ने सभी भ्रातियां को त्यागते हुए कोरोना संक्रमण से खुद को महफूज रखने के प्रति ज्यादा गंभीरता दिखाई है। 1743 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीनेट करनेमें कुल 35डोज डैमेज हुए है।