अधिक फास्ट फूड भी हो सकता है कैंसर का कारण

अधिक फास्ट फूड भी हो सकता है कैंसर का कारण
सवाई माधोपुर 4 फरवरी। विश्व केंसर दिवस पर गुरूवार को जिले में कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुंडेरा में भी चिकित्सकों द्वारा मरीजों की बीपी, शुगर की जांच की गई तथा केंसर बीमारी के संबंध में लोगों को जागरूक भी किया गया।शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में केंसर एक ऐसी लाईलाज बीमारी है जिसका ईलाज संभव नहीं हो पाया है। इसलिए लोग खान-पान का विशेष ध्यान रखे तथा अपनी दिनचर्या को सुव्यवस्थित रखें। किसी भी तरह की समस्या दिखने पर मरीज को तुरंत अस्पताल में जाकर जांचें करानी चाहिए। प्रारंभिक स्तर पर बीमारी का पता लगने पर केंसर जैसी लाईलाज बीमारी का ईलाज हो पाना संभव हौ जाता है। उन्होंनें कहा कि छोटे बच्चों के खान-पान को लेकर भी अभिभावक विशेष ध्यान रखे तथा बाजारू कैमिकल युक्त खाद्य पदार्थों से भी बच्चों को दूर रखे साथ ही कोताही न बरतते हुए समय-समय पर बच्चों की जांच कराते रहें। डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि वर्तमान दौर में छोटे बच्चें फास्ट फूड खाने का अधिक उपयोग कर रहे हैं जो उनकी सेहत के लिए सही नहीं है। यह केंसर का एक कारण हो सकता है। इसलिए अभिभावक बच्चों को अधिक फास्ट फूड चीजे खाने से रोकें। इस दौरान डॉ.छाया वर्मा एवं अन्य स्टाफ मौजूद थे।