भालपुर में 230 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य पूर्ण…,

प्रेस-सुचना:-5 फरवरी 2021,शुक्रवार- विकास कार्य

भालपुर में 230 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य पूर्ण…,
नवसृजित ग्राम पंचायत भालपुर के विकास के सपनों को लगे हकीकत के पंख…ग्रामीणों ने जताया पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर का आभार…

गंगापुर सिटी|-सवाई माधोपुर जिले के सीमा प्रहरी माने जाने वाले गांव भालपुर में यूं तो आजादी के बाद से अब तक पक्की सड़क निर्माण महज एक सपना था।लेकिन स्थानीय लोगों की इस व्यथा और मिथक को दूर करने के लिए वर्ष 2017 में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में तत्कालीन विधायक मानसिंह गुर्जर के अथक प्रयासों से भालपुर को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए अपने कार्यकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 230 लाख रुपये का बजट स्वीकृति दी।
भाजपा युवा नेता सतवीर सिंह भालपुरिया ने बताया कि पावर ग्रिड से बाया चम्पल की ढाणी गांव रेंडयाल गुर्जर से भालपुर तक 7 किलोमीटर लंबी सड़क मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
ग्रामीणों ने बताया कि तत्कालीन विधायक मानसिंह गुर्जर के अथक प्रयासों हमारा सपना हुआ साकार।
नवसृजित ग्राम पंचायत भालपुर में सड़क निर्माण कार्य का पूर्ण होने पर सभी ग्रामवासियों ने खुशी जाहिर कर विधायक मानसिंह गुर्जर का आभार जताया।
आजादी के बाद 60 साल के इतिहास में पहली बार गांव भालपुर में तत्कालीन विधायक मानसिंह गुर्जर के कार्यकाल में स्वीकृत बजट 230 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है।