सामान्य चिकित्सालय में थायराइड एंव कैंसर जैसी बीमारियों की 36 तरह की जांच की सुविधा हुई बंद-गंगापुर सिटी

सामान्य चिकित्सालय में थायराइड एंव कैंसर जैसी बीमारियों की 36 तरह की जांच की सुविधा हुई बंद-गंगापुर सिटी

चिकित्सा विभाग एवं कंपनी में भुगतान को लेकर चल रहा विवाद के कारण सामान्य चिकित्सालय में मिलने वाली नि:शुल्क36 प्रकार की जांच बंद होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीपीपी मोड़ पर 36 प्रकार की जांच करने की योजना शुरू की गई है।लेकिन केंपनी का भुगतान समय पर नहीं होने के कारण अभी जांच सेवा बंद कर दी गई है।जानकारी के अनुसार वर्तमान में सामान्य चिकित्सालय में 56 तरह की जांच नि:शुल्क की जा रही है। उपखंड स्तर पर मरीजों को समुचित उपचार मुहैया कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चिकित्सा विभाग ने महाराष्ट्र की क्ररना डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से अनुबंध कर सामान्य चिकित्सालय में 36 प्रकार की जांच कराने के लिए अनुबंध किया है।इसके लिए चिकित्सालय में कंपनी की ओर से सैम्पल कलेक्शन सेन्टर से सैम्पल जांच के लिए जयपुर भेजे जाते है। वहां से रिपोर्ट आने पर तय समय में मरीज को दी जाती है।ये जांच नहीं हो रही है:इस योजना के तहत अस्पताल में थायराइड, बायोरपी, हीमोफिलिया, थैलिसिमिया,डेंगू,स्वाइल फ्लू,आयरन,विभिन्न प्रकार की रक्त, विटामिन, मल,मूत्र,गठिया,गुरदा,लीवर, विटामिन बी.12,विटामिन डी,जीजीटी,ब्लड क्लचर,लेबल आदि की जांचे नहीं हो रही है। इजिससे मरीजों को निजी जांच लेप में महेंगे दामों मे कराने को मजबूर होना पड़ रहा है। नि:शुल्क जांच प्रभारी उदयसिंह मीना ने बताया कि कंपनी का भुगतान नहीं मिलने के कारण कंपनी ने नि:शुल्क जांच अभी बंद कर दी गई है। भुगतान होने के बाद ही शुरु की जाएगी।