सफाईकार्मिकों समेत नगरपरिषद के 90अधिकारियों,कर्मचारियों ने कोविड-19 टीके लगवाये-गंगापुर सिटी

सफाईकार्मिकों समेत नगरपरिषद के 90अधिकारियों,कर्मचारियों ने कोविड-19 टीके लगवाये-गंगापुर सिटी

गंगापुर सिटी नगर परिषद के कार्मिकों को शुक्रवार को कोविड-19 के टीके लगाये गये। गंगापुर सिटी के कार्मिकों ने उप जिला चिकित्सालय, गंगापुर सिटी में केन्द्र में टीके लगवाये। इस दौरान  लगभग 90 कर्मचारियों व अधिकारियों ने टीके लगवाए गए।फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड-19 टीका लगाने कीष्शुरूआत गुरूवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने स्वयं को टीका लगवाकर की थी। गुरूवार को राजस्व विभाग के कार्मिकों को टीके लगाये गये। इसी कडी में शुक्रवार को दोनों नगरपरिषदों के कार्मिकों को टीके लगाये गये। गंगापुर सिटी में 142 कार्मिक कोविन सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन पंजीकृत थे। पंजीकृत लाभार्थियों का वैरिफिकेशन एवं तत्पश्चात् वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन के बाद आधा घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा गया जहां टीका लगवाने वाले हर व्यक्ति का बीपी एवं ऑक्सीजन स्तर चेक किया गया। द्वितीय चरण में राजस्व विभाग, स्थानीय निकाय विभाग, पंचायती राज विभाग, पुलिस कार्मिकों एवं सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सहित सभी सैन्य बल का टीकाकरण किया जा रहा है।<स्रद्ब1>गंगापुर सिटी नगरपरिषद आयुक्त दीपक चौहान ने उप जिला चिकित्सालय में कोविड का टीका लगवाया।नगर परिषद आयुक्त गंगापुर सिटी ने ऑब्जर्वेशन रूम से निकलने के बाद कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिये किए जा रहे वैक्सीनेशन के तहत टीके को लगवाने के बाद बहुत अच्छा एवं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। पूरे देश ने वैक्सीन या दवा का लम्बे समय तक इंतजार किया है। भारतीय वैज्ञानिकों ने दिन-रात मेहनत कर यह टीका बनाया है। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। टीके के संबंध में किसी को भी भय, भ्रम या संशय नहीं रखना चाहिए। जब भी आपका नम्बर आये, टीका लगवायें ताकि कोविड-19 की चैन तोड दी जाये। इससे पहले अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली ने सामान्य चिकित्सालय में पहुंचे। और उन्होंने कोविड वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इसके अलावा उन्होंने ऑब्जर्वेशन रूम आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने कोविड का टीका लगवाने वाले कर्मिकों से हाल-चाल पूछे गए। इस दौरान सामान्य चिकित्सालय के पीएमओं डॉ. दिनेश गुप्ता व चिकित्सालय के फिजिशियन डॉ. आर.सी. मीना आदि चिकित्सक मौजूद थे।
पुलिस कार्मिकों एवं नगरपरिषद के शेष रहे कार्मिकों के टीकाकरण 6 फरवरी को :
कोविड-19 से बचाव के लिए दूसरे चरण का वैक्सीनेशन कार्य जिले में किया जा रहा है। ब्लाक सीएमएचओ डॉ. बत्तीलाल मीना ने बताया कि 6 फरवरी को पुलिस कर्मियों (गृह मंत्रालय के अधीन स्टाफ) तथा शेष रहे नगर परिषद के कार्मिकों के कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार 8 फरवरी को पुलिस एवं राजस्व विभाग के टीकाकरण से वंचित रहे कार्मिकों के वैक्सीनेशन किया जाएगा। 10 फरवरी को पंचायतराज कार्मिक एवं स्टाफ तथा टीकाकरण से शेष रहे पुलिस व स्थानीय निकाय कार्मिक, 11 फरवरी को टीकाकरण से वंचित रहे हैल्थ केयर वर्कर्स के टीकाकरण किया जाएगा।ब्लाक सीएमएचओ बत्तीलाल मीना ने बताया कि वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने आमजन से आग्रह से किया है कि वैक्सीन के संबंध में कोई भ्रम, भय या संशय नहीं रखे। अपनी बारी आने पर निर्धारित समय एवं स्थान पर टीकाकरण के लिए अवश्य जाएं।