कृषि बिल के विरोध में बैठे सड़क पर किसान-वज़ीरपुर

कृषि बिल के विरोध में बैठे सड़क पर किसान

महेन्द्र शर्मा

वजीरपुर, केन्द्र में चल रहे किसान आन्दोलन व राकेश टिकैत के समर्थन में शनिवार की दोपहर को किसान मुख्य बस स्टैंड पर बीच सड़क में बैठ गए। इस बैठक में कुछ समय के लिए गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा ने शिरकत की। बाजार का प्रतिष्ठान यथावत खुला रहा।बीच सड़क पर लोगों के बैठने से दोनों तरफ वाहन रूक गए। अठारह गांव के अघ्यक्ष तेजसिंह जाट ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा तीन कृषि बिल कानून को वापस लिया जावे। राकेश टिकैत के समर्थन में नारेबाज़ी की गई। एमएसपी का प्रस्ताव लेने पर लोगों ने जोर दिया। किसान मुरारी, मुर्तजा, काडूराम मीणा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों की मांगों को अस्वीकार कर किसानों को चक्काजाम, महापंचायत तथा रैली के लिए मजबूर कर दिया। ग्रामीण इलाकों में अधिकांशतः लघु किसान है। उनकों इन कृषि बिलों से नुकसान होगा। इनको वापिस लिया जावे। इस अवसर पर मुरारी, धर्मी जाट, प्रेम सिंह, भगवान सिंह, राम खिलाड़ी सैनी,बच्चू सिंह, पुष्करसिंह, पदम, अखलाक अहमद, असरार,उमरादिल उर्फ भूरा,मुन्तजिर उर्फ जुम्मा, हरगुऩ, श्यारौली के गुमान सिंह, श्याम सिंह, रामलाल, वब्वू सिंह,कुसांय के ओमप्रकाश, पप्पू शेखपुर के लालसिंह सतीश मौजूद रहे।