चक्का जाम

चक्का जाम

सवाई माधोपुर 06 फरवरी 2021

कृषि कानून के विरोध में आज देश के अन्य इलाकों की तरह ही सवाई माधोपुर में भी चक्का जाम रहा । जिले में कई जगहों पर किसानों द्वारा जाम लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया । जिला मुख्यालय पर जहाँ किसानों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर बैलगाड़ी व ऊँट गाड़िया लगाकर जाम लगा दिया । वही खंडार विधायक अशोक बैरवा के नेतृत्व में किसानों ने टोंक शिवपुरी मेगा हाईवे पर बहरावंडा खुर्द में जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया । चक्का जाम के दौरान बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट के समक्ष बैठ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । इस दौरान किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका । चक्का जाम को लेकर किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून किसानों के हित मे नही है । कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा पिछले काफी समय से आंदोलन किया जा रहा है । इसी कड़ी आज कृषि कानूनों के विरोध में किसान संघटनों के आहवाहन पर किसानों द्वारा चक्का जाम किया गया है । जाम लगाकर कलेक्ट्रेट के समक्ष धरने पर बैठे किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुवे कृषि कानून वापस लेने व एमएसपी गारंटी कानून लाने की मांग की है । किसानों द्वारा जगह जगह जाम लगने से यातायात बाधित रहा । किसानों द्वारा 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम किया गया ।