शहर में कई जगह चक्का जाम-गंगापुर सिटी

गंगापुर उपखंड में एक दर्जन से अधिक जगहों पर विधायक रामकेश मीना के नेतृत्व में किसानों ने ट्रैक्टर अड़ाकर कॉलेज बाइपास पर रोका ट्रैफिक,गंगापुर सिटी क्षेत्र में पूर्ण सफल रहा चक्काजाम

ट्रक सहित कई बड़े वाहन फंसे रहे तीन घंटे जाम में, पुलिस ने खुलवानें के प्रयास किए लेकिन किसान नहीं हटे-गंगापुर सिटी
भारतीय किसान यूनियन के आव्हान पर किये गये देशव्यापी चक्काजाम के समर्थन में गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र में विधायक रामकेश मीना के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक जगह-जगह सड़क मार्गों पर सैंकड़ों की तादाद में बैठकर क्षेत्र के किसानों ने शान्तिपूर्वक ऐतिहासिक चक्काजाम किया। जो कि गंगापुर सिटी क्षेत्र में सभी मार्गों पर एक साथ पहली बार हुआ है।
केन्द्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ विधायक रामकेश मीना के नेतृत्व में किसानों ने तीन घंटे के लिए गंगापुर कॉलेज वाईपास हाइवे रोड पर ट्रैक्टर अड़ाकर ट्रैफिक को रोका। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं व किसानों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए। ऐसे में कानून व्यवस्था के नाम पर पुलिस प्रशासन की ओर से किसानों को न तो हाइवेपर जाने से रोका गया। ओर न ही किसी प्रकार के जाम को खुलवाने की कवायद की गई। जिससे केन्द्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ गंगापुर कॉलेज हाइवे वाईपास रोड, डिबस्या रोड, जलोखरा की चक्की रोड,बिनेगा, मेड़ी, बडौलीमोड, वजीरपुर, अलींगत रोड आदि जगहों पर किसानों ने ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर मार्ग को जाम कर दिया गया। जिससे आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई।
इस दौरान विधायक रामकेश मीना ने क्षेत्र के गंगापुर-हिण्डौन मार्ग पर ग्राम मैड़ी, बडौली मोड़, वजीरपुर, ग्राम सेवा, बिनेगा, जयपुर-हिण्डौन बाईपास पर डिबस्या मोड़, बड़ी उदेई बाईपास चौराहा पर, अलीगंज चौराहा, जयपुर मुख्य मार्ग पर ग्राम जलोखरा में एवं सवाई माधोपुर-गंगापुर मेगा हाईवे पर ग्राम मीनापाड़ा में चक्काजाम कर रहे किसान भाईयों के बीच जाकर उनका हौंसला बढाया।विधायक रामकेश मीना ने कहा कि जब तक केन्द्र की तानाशाह सरकार इन तीन काले कृषि कानूनों को वापिस नही लेती, तब तक भारतीय किसान यूनियन के दिशा-निर्देश में जो भी रणनीति होगी। उस पर विधानसभा क्षेत्र के तमाम किसान भाईयों को तैयार रहना है, जिसके लिए चाहे हमें हजारों की तादाद में दिल्ली जाना पड़े तो जरूर जायेंगे।उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने आनन-फानन में कृषि कानून बनाकर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए छोटे किसानों के भविष्य को नष्ट करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि इस कानून में एमएसपी को शामिल नहीं किया गया है। कानून के विरोध में ढाई महीनों से किसान ठंड में दिल्ली की सड़क पर है।सभी जगहों पर चक्काजाम पूर्णत: शान्तिपूर्वक रहा:सभी स्थानों पर चक्काजाम पूर्णत: शान्तिपूर्वक एवं अहिंसात्मक रहा। चक्काजाम के दौरान क्षेत्र के किसानों ने सड़क मार्गों पर ट्रैक्टर -ट्रॉली, जुगाड़, मोटरसाइकिलें, कंटीली बाड़ लगाकर मार्गों को अवरूद्ध किया। इस दौरान ग्रामीणों ने अति उत्साह के साथ लोक गीत गाकर अपना विरोध दर्ज किया।चक्काजाम के दौरान कई जगहों पर पुलिस प्रषासन द्वारा शान्तिपूर्ण चक्काजाम को हटाने की कोशिश की गई जिस पर विधायक रामकेश मीना ने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह चक्काजाम दोपहर 3.बजे तक जारी रहेगा। इससे एक मिनट पहले भी हम सड़क मार्गों से नही हटेंगे।इस दौरान विधायक रामकेश मीना के साथ पूर्व सरपंच मईन अहमद, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अब्दुल बहाव, पार्षद कृष्ण कुमार गोयल, पूर्व सरपंच अनवार अली काजी,कैलाश मीना,अरशद नेता, पार्षद बुद्धराम मीना, पार्षद मदन पचौरी सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।