विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
सवाई माधोपुर 6 फरवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट खंडार तापस सोनी के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए एक्शन प्लान के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन राजीव गांधी सेवा केंद्र खंडार में आयोजित किया गया।
शिविर में उपस्थित आमजन को स्थाई लोक अदालत में आने वाली जनउपयोगी सेवाओं पानी, बिजली, सड़क, टेलीफोन आदि से संबंधित विषयों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। उन्होने बताया कि समस्याओं से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी होने पर स्थाई लोक अदालत में परिवाद पेश किया जा सकता है। विधिक जागरूकता शिविर में यौन उत्पीड़न अधिनियम, पोक्सो, प्ली बारगेनिंग के बारे में भी जानकारी प्रदान की और आमजन को कोरोना से बचाव संबंधी उपायों के बारे में बताया और कोरोना के पंपलेट आदि बांटे गए।
विधिक जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता नागाराम मीणा, हरीलाल बैरवा, रमेश चंद तेहरिया, रविशंकर अग्रवाल एवं पैरा लीगल वालंटियर दिनेश कुमार बेरवा एवं अधिवक्तागण और आमजन भी उपस्थित थे।