400 में से 232पुलिसकर्मियों ने लगवाया टीका-गंगापुर सिटी

400 में से 232पुलिसकर्मियों ने लगवाया टीका

वैक्सीनेशन का दूसरा चरण-गंगापुर सिटी
दूसरे चरण के वैक्सीनेशन के तहत दूसरे दिन नगर परिषद के विभाग के बाद शनिवार को पुलिस विभाग के अधिकायिों व पुलिसकर्मियों को टीके लगाए गए। कोरोना का टीका लगवाने के प्रति पुलिस कार्मिकों ने खूब उत्साह दिखाया। गंगापुर में पंजीकृत कार्मिकों में से 60 प्रतिशत कार्मिकों ने टीका लगवाया। गंगापुर सिटी के दो केन्द्र पहला केन्द्र सामान्य चिकित्सालय 200 पंजीकृत में से 132 पुलिस कमियों ने टीका लगाया गया। जबकि उदेई मोड 200 में से 100 जनों ने टीका लगवाया।
जानकारी के अनुसार दूसरे चरण के दूसरे दिन शनिवार को सामान्य चिकित्सालयकेन्द्र पर उदेई मोड थाना प्रभारी गंभीर सिेंह ने पहला टीका लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। पंजीकृत लाभार्थियों का वैरिफिकेशन एवं तत्पश्चात् वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन के बाद आधा घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा गया। जहां टीका लगवाने वाले हर व्यक्ति का बीपी एवं ऑक्सीजन स्तर चेक किया गया। उदेई मोड थाना प्रभारी गंभीर सिेंह ने ऑब्जर्वेशन रूम से निकलने के बाद कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिये किए जा रहे वैक्सीनेशन के तहत टीके को लगवाने के बाद बहुत अच्छा एवं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। पूरे देश ने वैक्सीन या दवा का लम्बे समय तक इंतजार किया है। भारतीय वैज्ञानिकों ने दिन-रात मेहनत कर यह टीका बनाया है। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। टीके के संबंध में किसी को भी भय, भ्रम या संशय नहीं रखना चाहिए। जब भी आपका नम्बर आये, टीका लगवायें ताकि कोविड-19 की चैन तोड दी जाये। इससे पहले ब्लाक सीएमएचओ व नोडल अधिकारी डॉ. बत्ती लाल मीना ने सामान्य चिकित्सालय में पहुंचे। और उन्होंने कोविड वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इसके अलावा उन्होंने ऑब्जर्वेशन रूम आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने कोविड का टीका लगवाने वाले कर्मिकों से हाल-चाल पूछे गए।