सभी वर्ग के लोगों द्वारा किया जा रहा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण

सभी वर्ग के लोगों द्वारा किया जा रहा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण
सवाई माधोपुर 8 फरवरी। स.मा.शहर परकोटा क्षेत्र की श्रीराम जन्मभूमि मंदिर समर्पण निधि संग्रह अभियान समिति टोली तथा आठो बस्ती टोलीयो के माध्यम से जारी समर्पण निधि संग्रह में बुजुर्गो, महिलाओं,युवक-युवतियों व छात्र-छात्राओं सहित सभी जाति-धर्म के लोगों द्वारा अंशदान देने का सतत् क्रम जारी है।
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि संग्रह अभियान समिति शहर परकोटा क्षेत्र,स.माधोपुर के मंत्री दीनदयाल मथुरिया ने बताया कि रविवार 7 फरवरी को वार्ड नं. 27 के भाजपा पार्षद तनवीर ने गंगा-जमुनी तहजीब को साकार कर, समिति दल को स्वयं घर बुलाकर 11 हजार 111 की समर्पण राशी देकर एक दूसरे की खुशी में सहयोग कर शामिल होने की बात दोहरायी।
इसी प्रकार किन्नर समाज से गुरु शबनम हाजी कंवर चेला सुश्री सुनिता ने अपने साथियों पिकीं, सोनिया, गौरी, जोया सहित संघ के प्रान्तिय सेवा भारती प्रमुख मूलचन्द, जिला प्रचारक लक्ष्मण सिहं के सानिध्य में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में 1 लाख 11 सौ  की समर्पण निधि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर शहर समिति के संयोजक नरेन्द्र मोहन गौत्तम, अध्यक्ष जयसिहं भारद्वाज, सहसंयोजक विमल सैनी, उपाध्यक्ष दिनेश जैमिनी, मंत्री दीनदयाल मथुरिया, मनमोहन गौत्तम भी साथ रहे।
मथुरिया ने बताया कि शहर में नियमित रुप से समिति का बड़े भामाशाहों से शाम को सात बजे से रात्री 9 बजे तक का सम्पर्क अभियान जारी है तथा आठों बस्तियों में सुबह-शाम बस्ती अभियान दल का सम्पर्क जारी है, जो घर घर जाकर विश्व हिन्दू परिषद एवं आर एस एस की कार्ययोजना के अनुसार कूपनों के माध्यम से निधि संग्रह करते हैं।