अभिभाषक संघ की बैठक में  कई  समस्याओं पर हुई चर्चा-गंगापुर सिटी

अभिभाषक संघ की बैठक में  कई  समस्याओं पर हुई चर्चा
सीताराम गर्ग को मीडिया प्रभारी बनाया-गंगापुर सिटी ।
अभिभाषक संघ की एक बैठक अध्यक्ष भानु कुमार सिंहल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।यह जानकारी देते हुए अभिभाषक संघ के सचिव गजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में सबसे पहले पिछली बैठक में लिये गये निर्णयो की पुष्टि की गई। बैठक में सर्वसम्मती से सीताराम गर्ग एडवोकेट को मिडिया प्रभारी बनाया गया। बैठक में गर्ग को मिडिया प्रभारी बनाने का प्रस्ताव वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र पी.पी. ने रखा जिसका सभी ने समर्थन करते हुये सीताराम गर्ग एडवोकेट को मिडिया प्रभारी बनाने की घोषणा की। बैठक में अभिभाषक संघ के तत्वाधान में खेलकूद सप्ताह कराने के लिए खेलकूद सप्ताह के लिए एडवोकेट मो. सैफ कलाम द्वारा अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए इस कार्य में 15 हजार रूपये राशि खर्च आने की बात कही। साथ ही उन्होने कहा कि इस खेलकूद सप्ताह को किसी वरिष्ठ अधिवक्ता की स्मृति में भी हर वर्ष मनाया जा सकता है। इस पर एडवोकेट आलोक गोयल ने प्रस्ताव रखा की यदि सदन स्वीकृति प्रदान करे तो इस खेलकूद सप्ताह को उनके बाबा वरिष्ठ अधिवक्ता स्वं. श्यामलाल गोयल एडवोकेट की स्मृति मेें मनाया जा सकता है। जिसका पूरा खर्च वे वहन करने को तैयार है। उन्होने कहा कि उनके बाबा अभिभाषक संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे हैं। और एक लम्बा समय देते हुए उन्होने अपना पूरा जीवन अभिभाषक संघ के लिए समर्पित किया हैं। इस पर बैठक में उपस्थित सभी अधिवक्ताओ ने सर्वसम्मती से इस बार का खेलकूद सप्ताह स्वं. श्यामलाल गोयल एडवोकेट की स्मृृति में मनाने का निर्णय लेते हुये इसके सफल आयोजन के लिए एडवोेकेट मो.सैफ कलाम के  नेत्तव में एक सात सदस्यो की कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया इसके अलावा बैठक में एडवोकेट बेलफेयर फंड की राशि का बैंक में अलग से खाता खोलने का निर्णय लिया। इसके अलावा बैठक में न्यायालय परिसर में एक फोटो स्टेट मशीन लगाने की स्वीकृति प्रदान करने सहित अन्य कई मुद्दो पर विचार विमर्श कर निर्णय लिये गये।बैंठक में अध्यक्ष भानू कुमार सिंहल,उपाध्यक्ष सियाराम मीना, सचिव गजेन्द्र कुमार शर्मा, सहसचिव कृष्ण शर्मा, कोषाध्यक्ष संतोष वर्मा, पुस्तकालय सचिव उदयनारायण सोनवाल ,भागचंद पल्लीवाल, ओमप्रकाश पारीक, राजेन्द्र शर्मा पी.पी. राजेन्द्र र्मा आर.ओ., रमेष चंद गुप्ता, कैलाश चंद गुप्ता, दामोदरलाल गर्ग, परमानंद शर्मा,आलोक गोयल, रूपसिंह गुर्जर, घनष्याम सिंह राजपूत, मौहम्मद अजीम, गजेन्द्र सैनी,नवल बिहारी गुप्ता,मौ.सैफ कलाम, विकास कुलश्रेष्ठ, सीताराम गर्ग एडवोकेट उपस्थित थे।