ज्ञापन

ज्ञापन

सवाई माधोपुर 11 फरवरी 2021

सवाई माधोपुर जिले के बोंली उपखण्ड क्षेत्र के भेड़ोली गांव के पहाड़ पर अवैध पत्थर खनन को लेकर परेशान ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुँचा । जहाँ ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर भेड़ोली गांव की पहाड़ी पर हो रहे अवैध खनन की रोकथाम की मांग की ।ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पहाड़ पर खनन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से पत्थर खनन किया जा रहा है । खननकर्ताओं द्वारा पत्थर खनन को लेकर आये दिन ब्लास्टिंग की जाती है । जिसके चलते भेड़ोली गांव के सभी ग्रामीण बेहद परेशासन है । ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन ब्लास्टिंग होने की वजह से गांव के कई मकानों में दरारें आ गई है । वही गांव में वायु प्रदूषण बढ़ गया है । जिसके चलते सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है ।ब्लास्टिंग से कई दुर्घटनाएं भी हो गई है । वही ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पत्थर खनन को लेकर दी गई लीज नियम विरुद्ध है और जो क्रेसर लगे हुवे है वे भी नियम विरुद्ध लगे हुवे है । पत्थर खनन एंव परिवहन के चलते क्षेत्र की सड़कें पूरी तरह टूट चुकी है । ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पहाड़ पर नियम विरुद्ध दी गई लीज व नियम विरुद्ध लगी क्रेशर की जाँच करवाकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये । साथ ही अवैध पत्थर खनन करने वाले खनन आफ़ियाओ ले खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए । अन्यथा मजबूरन ग्रामीणों को खनन माफियाओं के विरुद्ध एक जुड़ होकर कड़ा कदम उठाना पड़ेगा । जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।