भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास

भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास
सवाई माधोपुर 11 फरवरी। जिला मुख्यालय पर इन दिनों काफी संख्या में बच्चे भिक्षावृत्ति एवं कचरा बिनने जैसे काम में लिप्त देखे जा रहे हंै।
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राकेश सोनी एवं सदस्य भारती पारीक के आदेश एवं श्रद्धा गौतम सहायक निदेशक बाल बाल अधिकारिता विभाग के निर्देशानुसार मर्सी ग्रह के स्टाफ द्वारा भिक्षावृत्ति एवं कचरा बीनने वाले बच्चों का चिन्हीकरण अभियान चलाया गया। अभियान के तहत गुलाब बाग डेरा, सब्जी मंडी, कच्ची बस्ती, बावरिया बस्ती सहित विभिन्न स्थानों से चिन्हित करीब 14 बच्चों को शेल्टर होम में प्रवेश दिलाकर उन्हें डे केयर की सुविधाओं से जोड़ा गया है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा और जिले में बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है कच्ची बस्तियों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का अभियान आने वाले समय के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्वच्छ वातावरण मिले तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों से बच्चे दूर रहें और बालकों को उचित पोषण मिले इसके साथ ही बच्चे रहन-सहन खान-पान के तरीकों को समझें कचरा नहीं बिने भिक्षावृत्ति न करें और अपने खिलाफ होने वाले शोषण का बच्चे खुलकर विरोध करें और अपने साथ बस्तियों में रह रहे बस्ती वासियों को जागृत करें।