आम जन के लिए रेलवे ब्रिज खोलने के लिए दिया डीआरएम को ज्ञापन

आम जन के लिए रेलवे ब्रिज खोलने के लिए दिया डीआरएम को ज्ञापन
सवाई माधोपुर 12 फरवरी। कांग्रेस नेता रेखा शर्मा ने शुक्रवार को सवाई माधोपुर आये रेलवे कोटा डिवीजन के डीआरएम को ज्ञापन सौंपकर प्लेटफार्म नं. 4 रेलवे काॅलोनी से प्लेटफार्म नं. 1 से बाहर जाने के लिए रेलवे ब्रिज को पहले की तरह आमजन के आवागमन के लिए सुचारू करवाने की मांग की।
उन्होने ज्ञापन में बताया कि सवाई माधोपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के सामने करीब 16 हजार लोग निवास करते हैं। इस क्षेत्र में ब्रह्मपुरी कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, नाथ मोहल्ला, रैगर मोहल्ला, टीआरडी कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी गणपति नगर व शिव मंदिर तक के लोगों का आवागमन का मुख्य मार्ग शुरू से रेल्वे फुट ओवर ब्रिज ही रहा है। लेकिन मार्च 2020 से कोरोना महामारी में लोकडाउन के कारण रेल्वे ब्रिज को बंद कर दिया था जिससे कॉलोनी की महिलाएं बच्चे एवं पुरुष आवश्यक कार्य के लिए बाजार जाने एवं सब्जी मंडी व सरकारी कार्यालय के लिए जाने में 3 से 4 किलोमीटर का चक्कर लगाकर जाना पड़ रहा है। जनवरी से स्कूल खुल जाने के बाद छात्र-छात्राओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रेखा शर्मा महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव ने रेलवे ब्रिज को पूर्व की भांति आवागमन के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 4 से 1 तक बजरिया को जाने वाला रास्ता जल्द से जल्द सुचारू करवाने के साथ ही प्लेटफार्म नंबर 4 पर टिकट विंडो को जल्द से जल्द सुचारू करने की मांग की।
इस मौके पर रेखा शर्मा के साथ प्रिया, चैनी दशानी, ममता, अंजू, उमेश शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।