कोटा पटना के बीच विशेष ट्रेन के फेरे बढ़ाए-गंगापुर सिटी

कोटा पटना के बीच विशेष ट्रेन के फेरे बढ़ाए-गंगापुर सिटी

रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने कोटा पटना -कोटा के बीच स्पेशल के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है।
डीसीएम एके पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 03239और 03240 वाया सुल्तानपुर 17 फरवरी से सप्ताह में 3 दिन के बजाय सप्ताह में 4 दिन चलाने का निर्णय लिया है । अभी तक गाड़ी संख्या 03 239 सप्ताह में 3 दिन सोमवार गुरुवार शुक्रवार को चलाई जा रही थी। अब 17 फरवरी से यह ट्रेन बुधवार को भी चलेगी। इसी प्रकार वही गाड़ी संख्या 03240 सोमवार मंगलवार व शनिवार को चलाई जाती थी अब यह ट्रेन बुधवार को भी चलेगी गाड़ी संख्या 03237 व 03 238 वाया फैजाबाद सप्ताह में 3 दिन चलेगी गाड़ी संख्या 03 237 पटना से रविवार के अलावा अब 13 फरवरी से शनिवार व मंगलवार को भी चलेगी गाड़ी संख्या 03 238 कोटा से शुक्रवार को सप्ताह में 1 दिन चलाई जा रही थी।अब 14 फरवरी से इसे रविवार में गुरुवार को भी चलाया जाएगा इस गाड़ी में चाहिए या श्रेणी के 11 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार आरक्षित श्रेणी के सामान्य सिटिंग के दो तथा गार्ड ब्रेकवॉन के दो कोचिंग का सहित कुल 22 कोच रहेंगे।