कलेक्ट्रेट पर किसानों का पड़ाव 28 वें दिन भी जारी 

कलेक्ट्रेट पर किसानों का पड़ाव 28 वें दिन भी जारी
सवाई माधोपुर 12 फरवरी। जिला कलेक्ट्रेट के सामने किसानों के द्वारा 17 सितंबर से दिन रात का पड़ाव लगातार 28वें दिन भी जारी है। शुक्रवार को घुड़ासी गांव के किसान नौबत घेरे के साथ पड़ाव में शामिल हुए।
किसान आंदोलन से जुड़े वह भूप्रेमी परिवार संगठन के प्रेमराज हिंदवाड़ ने बताया कि जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक पड़ाव जारी रहेगा। पड़ाव के तहत किसान अलग-अलग तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं। कभी नौबत घेरे के साथ तो कभी बैलगाड़ी के साथ और ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ आंदोलन किया जा रहा है।
घुड़ासी के कन्हैया पटेल, अबसार अहमद, कमलेश फौजी, रामजी लाल कुम्हार, रामनिवास पटेल सूरवाल, मुकेश गोठड़ा, अबुल कलाम, अमर सिंह बडोलास, अशोक साहू, भवानी सिंह, रामसहाय बिलोपा, शंकर पीलोदा, विजयपाल आटून, रामस्वरूप नांगल आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। 18 फरवरी को राष्ट्रीय स्तर पर रेल रोको आंदोलन के तहत सवाई माधोपुर में भी रेल रोकी जाएगी।