विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का किया समाधान कल बामनवास में लगेगा शिविर

विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का किया समाधान
कल बामनवास में लगेगा शिविर
बौंली 12 फरवरी। उपखंड मुख्यालय स्थित सहायक अभियंता (पवस) जयपुर डिस्कॉम बौंली कार्यालय परिसर में शुक्रवार को विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण व लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता आर के मीना, अधिशाषी अभियंता वी के अग्रवाल की उपस्थिति में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण किया गया।
निगम के सहायक अभियंता आर एन मीना ने बताया कि इस शिविर में 26 कृषि कनेक्शनों के लिए पोल, तार, ट्रांसफार्मर इत्यादि सामान जारी किया गया तथा 48 विद्युत विपत्र व बिलों में संशोधन कर मौके पर ही साढ़े सात लाख का राजस्व जमा किया गया। इस मौके पर विद्युत उपभोक्ताओं ने अपनी अन्य समस्याओं से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जिसका भी मौके पर ही समाधान किया गया। शिविर में राजस्व अधिकारी सुधीर टटवाल सहित स्थानीय निगम कार्यालय के अभियंता व कार्मिकों ने भी उपस्थित रहकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने में सहयोग किया।
सहायक अभियंता ने बताया कि इसी प्रकार से शनिवार को बामनवास उपखंड मुख्यालय स्थित विद्युत निगम सहायक अभियंता कार्यालय पर भी शिविर आयोजित होगा जिसमें बामनवास उपखंड के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण कर लंबित कृषि कनेक्शनों वालों को सामान वितरित किया जाएगा। बामनवास उपखंड के विद्युत उपभोक्ता शिविर में उपस्थित रहकर अपनी विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण करा सकेंगे। इस शिविर में भी अधीक्षण व अधिशासी अभियंता उपस्थित रहेंगे।