बीजेपी का धरना

बीजेपी का धरना

सवाई माधोपुर 12 फरवरी 2021

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर वार्ड नम्बर 24 में तोड़े गये बायोमेट्रिक शौचालयों के मामले में दोसीयो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आज सवाई माधोपुर नगर परिषद के सामने भाजपा पार्षदों सहित भाजपा पदाधिकारियों एंव कार्यक्रताओं में धरना प्रदर्शन करते हुवे विरोध प्रकट किया । धरने पर बैठे भाजपाइयों का कहना है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर के वार्ड नम्बर 24 में रामद्वारा के नजदीक बायोमेट्रिक शौचालय लगाए गए थे । लेकिन नगर परिषद के चुनावों के दौरान वार्ड नम्बर 24 से कांग्रेस के टिकिट पर चुनाव लड़ने वाले अली मोहम्मद द्वारा अपने घोषणा पत्र में सार्वजनिक बायोमेट्रिक शौचालयों को तोड़ने की घोषणा की गई थी । अली मोहम्मद वार्ड नम्बर 24 से चुनाव जीत गए और नगर परिषद में उपसभापति भी बन गए । चुनाव सम्पन्न होने के बाद उपसभापति अली मोहम्मद ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुवे शहर रामद्वारा के पास लगे सभी 9 बायोमेट्रिक शौचालयों को नगर परिषद की टीम से तुड़वा दिया । तोड़ गये शौचालयों की एक शौचालय की कीमत ही करीब डेढ़ लाख रुपये थी । भाजपाइयों का कहना है कि बायोमेट्रिक शौचालय तोड़ने में उपसभापति अली मोहम्मद ,सभापति विमल चंद महावर , आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव, राजस्व अधिकारी सीमा ,व एईएन नीलम कोठारी दोसी है । भाजपाइयों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है । साथ ही सभापति व उपसभापति को पद से इस्तीफा देने की भी मांग की है ।